शब्दों से खुशी मिली
शब्दों से खुशी मिली
शब्दों से ही मिले ग़म
शब्दों से ज़ख्म मिलें
शब्दों में ही है मरहम
शब्दों की महिमा इतनी
शब्दों बिन कुछ नहीं हम
शब्दों का मेल सही तो
जीवन में है आराम
शब्दों की महिमा बिगड़ी तो
निश्चित है संग्राम
शिव प्रताप लोधी