वक़्त के सटीक उत्तर
✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की वक़्त की जब मार पड़ती है तो इंसान की परेशानियां -तकलीफ -दुःख -जरूरतें उसे तरीके से सोने भी नहीं देतीं -शरीर भले ही सो जाता है पर दिमाग उसे बेचैन रखता है और कम्बख्त ये चिंताएं फिर उसे समय से पहले बोझिल आँखों से उठा देतीं हैं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कल क्या होगा -कैसे होगा -होगा भी की नहीं -मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ -वो तो इतने खुश हैं -भविष्य भी सुरक्षित है पर हम ….??इन प्रश्नों के जवाब केवल भविष्य के गर्त में छुपे हैं और सही समय आने पर उसकी कृपा दृष्टि होने पर वक़्त ही इसके सटीक उत्तर दे सकता है ,बाकी तो दिल को बहलाने के लिए कुछ भी बोल दें …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो इस धरती पर आता है उसका जाना तय है मगर मौत ऐसी होनी चाहिए की जमाना अफ़सोस भी करे और गर्व भी …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की मुझसे बेहतर और बेहतरीन मुझे ना कोई जान सकता है और ना ही समझ सकता है …!
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
?? विकास शर्मा “शिवाया”?
???
⚛️?☸️??