वोट डालने जाना है
लोकतंत्र के महायज्ञ में, अपना फ़र्ज़ निभाना है,
वोट डालने जाना है।
हम भारत के भाग्य विधाता,
संविधान का मान करें।
जात-पात से ऊपर उठकर,
शत-प्रतिशत मतदान करें।।
पाँच वर्ष के लिए क्षेत्र का,
नेता जिम्मेदार चुनें।
मौलिक अधिकारों के बल पर,
हम अपनी सरकार चुनें।।
अपने-अपने बूथ केंद्र पर, निर्भय होकर आना है,
वोट डालने जाना है।
हम भारत के वीर सिपाही,
जन-गण-मन कहलाते हैं।
संसद के दोनों सदनों की,
हम ताकत बन जाते हैं।।
उठो जवानों, माता-बहनों,
अधिकारों का ध्यान करो।
छूटे नहीं कोई मतदाता,
अपना अभिमत दान करो ।।
एक वोट कर देता निर्णय, सबको यही बताना है,
वोट डालने जाना है।
जगदीश शर्मा ,अशोकनगर मप्र