वैलेंटाइन(दुमदार दोहे)
वैलेंटाइन डे
????
1(रोज डे)
सबसे प्रथम खरीद लो, थोड़े सुर्ख गुलाब
फिर खुश करने के लिये, दे दो उन्हें जनाब
मनाओ वैलेंटाइन , मनाओ वैलेंटाइन
2(प्रपोज़ डे)
दिल मे घण्टी बज चुकी, लगे हुआ है प्यार
अब तो कर ही डालिये, उसका बस इजहार
मनाओ वैलेंटाइन , मनाओ वैलेंटाइन
3(चॉकलेट डे)
अब मुँह मीठा भी करो, मिली बड़ी सौगात
चॉकलेट दोगे तभी, होगी मीठी बात
मनाओ वैलेंटाइन, मनाओ वैलेंटाइन
4(टेडीडे)
देने अब उपहार भी,बहुत जरूरी काम
कितना भी हो कीमती, टेडी तो बस नाम
मनाओ वैलेंटाइन , मनाओ वैलेंटाइन
5(हग डे)
सदा बढ़ाती प्यार है,गले मिलन की रीत
गाओ हग डे का मगर, आज विदेशी गीत
मनाओ वैलेंटाइन , मनाओ वैलेंटाइन
6(किस डे)
लाया है छठवाँ दिवस, किस डे का फरमान
रँगो पश्चिमी रंग में, भूलो हिंदुस्तान
मनाओ वैलेंटाइन, मनाओ वैलेंटाइन
7(वैलेंटाइन डे)
सात जनम तक चल सके, सात दिनों का साथ
छूट न जाये बीच में, पकड़ो कसकर हाथ
मनाओ वैलेंटाइन, मनाओ वैलेंटाइन
8 (आफ्टर इफ़ेक्ट)
वैलेंटाइन दे गया,सात दिनों का प्यार
सात दिनों के बाद ही, शुरू हुई तकरार
तभी होगा अब फाइन, नया जब वैलेंटाइन
12-02-2021
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद