Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
14 Jul 2021 · 4 min read

वीर-सावित्री

“वीर-सावित्री”

“लेफ्टीनेंट आँखें खोलिए…आँखें खोलिए …” डा० सावित्री गंभीर रूप से घायल लेफ्टीनेंट ‘वीर प्रताप सिंह’ को स्ट्रेचर पर तेजी से आॅप्रेशन थ्रेटर की तरफ ले जाते हुए लगभग चीख रही थीं।

स्ट्रेचर पर वीर प्रताप सिंह बेसुध अवस्था में पड़े हुए थे और शरीर से बुरी तरह से खून बह रहा था।

डा० सावित्री रोते हुए बोलीं,

“लेफ्टिनेंट …प्लीज आँखें खोलिए।”

“डा० सावित्री कंट्रेाल योरसेल्फ …हिम्मत रखिए।” डा० मलिक स्ट्रेचर को सहारा देते हुए बोले।

“प्रेपेयर फाॅर आप्रेशन, ही इज वेरी क्रीटकल” डा० मलिक आॅप्रेशन थ्रेटर में प्रवेश करते ही बोले।

“वी……र …तुम्हे कुछ नहीं होगा …म…म…मैं…”, इस अधूरे वाक्य के साथ डा० सावित्री का सब्र का बांध टूट गया और आँसुओं की धारा बह निकली।

“सावित्री हिम्मत रखो…तुम ऐसे हताश नहीं हो सकती…बी ब्रेव” डा० मलिक सावित्री को सहारा देकर कुर्सी पर बैठाते हुए बोले।

डा० सावित्री सुबकते हुए बोलीं, “डा० प्लीज आप वीर को देखिए…मैं ठीक हूँ …आई नीड सम टाइम…”

डा० मलिक वीर की तरफ चले गए और डा० सावित्री फिर से सुबकने लगीं।

“मैडम के ऊपर तो आफत का पहाड़ टूट पड़ा” एक नर्स फुसफुसाई।

“हाँ सच में , अभी कल ही तो दोनों की शादी की पहली सालगिरह थी…दोनों कितने खुश थे और आज पुलवामा के इस आतंकवादी घटना ने साहब का यह हाल कर दिया, बेचारी मैडम।” दूसरी नर्स ने संवेदना व्यक्त की।

शून्य में खोई डा० सावित्री की आँखों से अश्रुबिंदु झरे जा रहे थे और उन अश्रुबिंदुओं में वीर के संग बिताए हर एक लम्हे प्रतिबिम्बित होने लगे और देखते-देखते स्मृतिओं का द्वार खुल गया। स्मृतियों में वीर की खिलखिलाती हुई उन्मुक्त हंसी कौंधी,

“हाँ…हाँ…हाँ …तुम कैसी डाक्टर हो …कितना डरती हो?” सावित्री का घबराया हुआ चेहरा देखकर वीर खिलखिला उठा।

“तुम मेरी जान ही लेकर मानोगे।” वीर के सीने से चिपकते हुए सावित्री बोली।

“अरे पागल देखो मुझे कुछ नहीं हुआ है , मैं बिलकुल ठीक हूँ, वो तो तुम्हें बुलाने के लिए एक्सीडेंट का बहाना बनाया था।” वीर सावित्री के माथे को चूमते हुए बोला।

“देखना तुम्हारे इन्ही झूठे बहानों की वजह से मेरी जान जायेगी।” डबडबाई आँखो से वीर को देखते हुए सावित्री बोली।

“अरे मेरी जान की जान कौन ले सकता है ? तुम्हारी जान लेने से पहले उसे मेरी जान लेनी होगी और किसमें इतना दम है जो वीर से टकराए” वीर ने सावित्री की आँखों में आँखें डालकर शरारती अंदाज में कहा।

“फिर तुम क्यों ऐसा झूठ बोलते हो?” सावित्री ने शिकायती लहजे में कहा।

“झूठ ना बोलूं तो क्या करूं…तुम काम में इतना व्यस्त रहती हो कि मुझे समय ही नहीं देती हो।” वीर ने प्रति उत्तर दिया।

“जाओ अब मैं तुमसे बात नहीं करूंगी” वीर को हाथ से हटाते हुए सावित्री बोली।

“अच्छा! अगर सच में मुझे कुछ हो जाए तब भी नहीं ?” वीर गम्भीर होते हुए बोला।

“खबरदार जो दुबारा ऐसी बात मुँह से निकाली तो” वीर के मुँह को हाथ से बंद करते हुए सावित्री बोली।

“कितना प्यार करती हो मुझसे?” सावित्री के हाथ को मुँह से हटाते हुए वीर ने पूछा।

“इतना कि यमराज से भी तुम्हें वापस ले आऊंगी” सावित्री ने वीर की आँखों में देखते हुए कहा।

इधर सावित्री स्मृतियों में खोई थी और उधर आॅप्रेशन थ्रेटर में डा० मलिक सहयोगी डाक्टरों से राय मशविरा करते हुए, “वीर इज वेरी क्रिटकल …तुरन्त आॅप्रेशन करना होगा और हमारे पास बेस्ट सर्जन डा० सावित्री ही हैं जोकि ये आॅप्रेशन कर सकती हैं लेकिन वे इस हालत में नहीं हैं कि आॅप्रेशन कर सकें …शी इज इन ट्रामा…सो वी हैव टू अरेंज ऐनअदर सर्जन ऐज सून ऐज पाॅसिबल।”

“बट सर , पुलवामा में कोई दूसरा सर्जन नहीं है और जो बाहर से आयेगा उसे कम से कम तीन से चार घंटे आने में लग जायेंगे…हमारे पास इतना समय नहीं है” डा० अनुज ने समस्या बताई।

“लेकिन मैं सावित्री को कैसे एग्री करूँ ? मैं मानता हूँ कि शी इज बेस्ट सर्जन वी हैव लेकिन उसका हाल देखो शी इज इन ट्रामा और वैसे भी बड़े से बड़े सर्जन के हाथ काँप जाते हैं अपनों के आॅप्रेशन करने में…यहाँ तो वीर है …उसका पति …उसका एकमात्र सहारा…मुझे नहीं लगता शी कैन हैंडिल दिस…” डा० मलिक समझाते हुए बोले।

“लेकिन डाक्टर …” डा० अनुज की बात के बीच में ही सावित्री की गम्भीर आवाज कौंधी

“मैं करूंगी आॅप्रेशन।”

सभी पलटकर देखते हैं तो डा० सावित्री चेहरे पर दृढ़निश्चयता लिए सामने खड़ी हैं।

“लेकिन…” डा० मलिक कुछ कहना चाहते थे परन्तु डा० सावित्री ने अनसुना करते हुए सहयोगी स्टाफ को निर्देश दिया “दरवाजा बंद करो और प्री आॅप्रेशन प्रोसीजर स्टार्ट करो।”

आॅप्रेशन थ्रेटर का दरवाजा बंद हो चुका था और लाल बत्ती जल उठी थी।

तीन दिन बाद…

“वीर आँखें खोलों…” वीर के कानों में आवाज पड़ी । वीर ने धीरे- धीरे आँखें खोली, सामने धुंधली आकृति नज़र आई , धीरे -धीरे आकृति का चेहरा साफ होता गया और सामने थीं डा० सावित्री जो वीर के सर पर हाथ फेर रही थी। जैसे ही वीर ने आँखें खोलीं सावित्री के आँख से अश्रुबिंदु वीर की गाल पर टपक गए… टप्…टप्। वीर बोलना चाह रहा था लेकिन सावित्री ने मुँह पर ऊंगली रख दी । दोनों एक-दूसरे को डबडबाई आँखों से देखने लगे और आँखों ही आँखों में होने लगीं कभी ना खत्म होने वाली बातें।

********

रचनाकार – रूपेश श्रीवास्तव “काफ़िर”

स्थान – लखनऊ (उ०प्र०)भारत

3 Likes · 7 Comments · 656 Views

You may also like these posts

मैं कविता लिखता हूँ तुम कविता बनाती हो
मैं कविता लिखता हूँ तुम कविता बनाती हो
Awadhesh Singh
कुदरत
कुदरत
Rajesh Kumar Kaurav
कभी शांत कभी नटखट
कभी शांत कभी नटखट
Neelam Sharma
भारत माँ के वीर सपूत
भारत माँ के वीर सपूत
Kanchan Khanna
अनंत की ओर _ 1 of 25
अनंत की ओर _ 1 of 25
Kshma Urmila
Dr Arun Kumar shastri
Dr Arun Kumar shastri
DR ARUN KUMAR SHASTRI
बरसात - अनुपम सौगात
बरसात - अनुपम सौगात
PRATIBHA ARYA (प्रतिभा आर्य )
23/04.छत्तीसगढ़ी पूर्णिका
23/04.छत्तीसगढ़ी पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
कैसे कहे
कैसे कहे
Dr. Mahesh Kumawat
इबादत!
इबादत!
Pradeep Shoree
सपनों की सच्चाई
सपनों की सच्चाई
श्रीहर्ष आचार्य
शबाब देखिये महफ़िल में भी अफताब लगते ।
शबाब देखिये महफ़िल में भी अफताब लगते ।
Phool gufran
कलम व्याध को बेच चुके हो न्याय भला लिक्खोगे कैसे?
कलम व्याध को बेच चुके हो न्याय भला लिक्खोगे कैसे?
संजीव शुक्ल 'सचिन'
तुम नफरत करो
तुम नफरत करो
Harminder Kaur
"इस्राइल -गाज़ा युध्य
DrLakshman Jha Parimal
"बाजार में"
Dr. Kishan tandon kranti
गीत भी तुम साज़ भी तुम
गीत भी तुम साज़ भी तुम
सुशील भारती
राष्ट्रवादहीनता
राष्ट्रवादहीनता
Rambali Mishra
*परिमल पंचपदी--- नवीन विधा*
*परिमल पंचपदी--- नवीन विधा*
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
चैलेंज
चैलेंज
Pakhi Jain
গাছের নীরবতা
গাছের নীরবতা
Otteri Selvakumar
मुझे फर्क पड़ता है।
मुझे फर्क पड़ता है।
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
#सागरलंघन शेष अभी
#सागरलंघन शेष अभी
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
कुछ सामयिक हाइकु
कुछ सामयिक हाइकु
जगदीश शर्मा सहज
..
..
*प्रणय*
सिर की सफेदी
सिर की सफेदी
Khajan Singh Nain
ये ढलती शाम है जो, रुमानी और होगी।
ये ढलती शाम है जो, रुमानी और होगी।
सत्य कुमार प्रेमी
हर बला से दूर रखता,
हर बला से दूर रखता,
Satish Srijan
रब का एक ही नाम
रब का एक ही नाम
Dr. Man Mohan Krishna
लिखता हू नाम उनका पन्नों की दीवारों में
लिखता हू नाम उनका पन्नों की दीवारों में
देवराज यादव
Loading...