विश्व मजदूर दिवस पर दोहे
विश्व मजदूर दिवस पर विशेष दोहे-
बिषय-मजदूर
1
बनते जो मजदूर है,
वे कितने मजबूर ।
सबकुछ अपना छोड़ के,
घर से बेहद दूर ।।
****
2
मिले मजूरी जब उसे,
तब रोटी बन पाय।
जिस दिन गया न काम पर,
भूखा ही रह जाय।
***
श
-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
अध्यक्ष मप्र लेखक संघ
संपादक-“आकांक्षा’ पत्रिका
शिवगनर कालोनी, टीकमगढ़ (म. प्र.)
मोबाइल -9893520965