विविधताओ से भरे अयोध्या विवाद के फैसले
वसुधैव कुटुम्बकम के विचारधारा से जिस मुल्क के सभ्यता और संस्कृति का सृजन हुआ हो, जिसका ऐतिहासिक डगर विविध प्रकार के धर्म, जाती,समुदाय और कला से परिपूर्ण हो,जाहिर है उस सभ्यता को वैचारिक मतभेद का भी सामना करना पड़ेगा। इसी तरह अयोध्या बाबरी मस्जिद विवाद भी सामाजिक विविधता से उपजा हुआ हिन्दू और मुस्लिम धर्म के बीच एक दीर्घकालीन विवाद था, जिसको भारत की उच्चतम न्यायालय ने 9/11/2019 को सुनियोजित तरीके से समाप्त कर दिया।
भारतीय राजनीति में अपना अहम किरदार निभाने वाली बाबरी मस्जिद विवाद, वास्तविक रूप से भारत के नैतिक,सामाजिक तथा आर्थिक विकाश के पथ से दूर करती रही।