“वर्षा-जल संचयन प्रक्रिया” #50 शब्दों की कहानी#
विश्व में पेयजल की कमी पर अनुसंधान करते हुए चेन्नई के राघवन को यह तस्वीर देखकर याद आया, कैसे सुबह-शाम मां महिलाओं संग स्टील-पीतल के घड़े लाईन में लगाकर पानी भरतीं । उन्होंने संस्था के माध्यम से लोगों को “वर्षा-जल संचयन प्रक्रिया” से पानी के उपयोग हेतु जागरूक किया ।