वक्त ने जो दिए हैं मौके, कद्र कर लो,
वक्त ने जो दिए हैं मौके, कद्र कर लो,
वरना लौटकर ये पल नहीं आते, समझ लो।
जो बीत गया, वो बस यादों में रह जाता,
फिर सोचने का मौका नहीं मिलता, मान लो।
दूरियां जब बढ़ती हैं, एहसास होता है,
नज़दीकियां कितनी खास होती हैं, जान लो।
हर पल जो साथ है, उसे संभाल कर रखो,
कल का भरोसा नहीं, आज को अपना लो।
वक्त की चाल धीमी नहीं होती कभी,
जो छूट गया, उसे फिर पकड़ नहीं पाओ।
रिश्तों की गर्मी को महसूस कर लो अभी,
कल के इंतजार में सब खो न जाओ।
वक्त का मोल समझो, इसे यूं न गंवाओ,
हर पल में ज़िंदगी का जश्न मनाओ।
दूरियों से नज़दीकियों का पाठ पढ़ो,
प्यार और अपनापन, दिल में बसा लो।
वक्त मौके दे रहा है, संभल जाओ,
वरना बाद में पछताने से बच न पाओ।