वक्त के सिरहाने पर ………
वक्त के सिरहाने पर ………
वक्त के सिरहाने पर बैठा
देखता रहा मैं देर तक
दर्द की दहलीज पर
मिलने और बिछुड़ने की
रक्स करती परछाइयों को
जाने कितने वादे
कसमों की चौखट पर
चरमरा रहे थे
अरसा हुआ बिछड़े हुए
मगर उल्फ़त के
ज़ख्म आज भी हरे हैं
तुम्हारी बात
शायद ठीक ही थी कि
मोहब्बत अगर बढ़ नहीं पाती
माहताब की मानिंद घटते-घटते
एक ख़्वाब बनकर रह जाती है
और
वक्त के सिरहाने पर
रेशमी अहसास दर्द के पैरहन में
कसमसा के रह जाते हैं
सुशील सरना