वक़्त का इतिहास
हमने तो नगमों और ग़ज़लों में
अपने वक़्त का इतिहास लिखा है
फिर भी तुम कहते हो कि इनमें
आख़िर ऐसा क्या खास लिखा है…
(१)
हमारे देश की ऐसी बर्बादी और
समाज की इतनी ज़हालत में
मज़हब से लेकर सियासत तक
किसका-किसका हाथ लिखा है…
(२)
कृष्ण, गौतम और नानक जैसे
जहां पैदा हुए हों लाखों सूरज
वहां कब और कैसे आई थी
यह ज़ुल्मत की रात लिखा है…
(३)
जिनको सदियों से रखा गया
अधिकार और इंसाफ़ से दूर
उन्हीं गूंगे, बहरे और अंधे
अवाम का एहसास लिखा है…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#patriotic #नाकाम #सियासत #poet
#bollywood #असफल #दर्द #कवि
#उदास #politics #गीतकार #Shayar
#lyricist #शायरी #कविता #विद्रोही