लोकतंत्र का मतलब (गीत)
लोकतंत्र का मतलब 【गीत】
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
लोकतंत्र का मतलब हिंसा रस्ता – जाम नहीं है
(1)
संयम रखना सीखो अनुशासन की कठिन कला से
दूर रखो खुद को अधीरता वाली बुरी बला से
राज अराजकता का लाना अच्छा काम नहीं है
लोकतंत्र का मतलब हिंसा रस्ता – जाम नहीं है
(2)
धरने और प्रदर्शन की भी होती हैं सीमाएँ
लोकतंत्र खतरे में होगा यदि होंगी हत्याएँ
आपस में संवाद रोकना शुभ आयाम नहीं है
लोकतंत्र का मतलब हिंसा रस्ता-जाम नहीं है
(3)
मनमानी उच्छ्रंखलता से केवल बात बिगड़ती
पल-भर की गलती अक्सर सदियों पर भारी पड़ती
धूर्त शकुनि की चाल देशहित का व्यायाम नहीं है
लोकतंत्र का मतलब हिंसा रस्ता-जाम नहीं है
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451