Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
11 Nov 2024 · 4 min read

लावारिस

अजितेश अतिशीघ्रता में लग रहा था, दौड़ कर ट्रेन पकड़ किसी तरह डिब्बे में सवार हो गया। दरवाजे पर खड़ा होकर हाफ रहा था, या यूँ कहे कि अपनी थकान कम कर रहा था। चूँकि सीट रिज़र्व थी, इसलिए कोई परेशानी जैसी बात नही थी।
थोड़ा शांत होकर केबिन का दरवाजा खोलते हुए अपनी सीट की तलाश शुरू की। आरएसी में आरंक्षण होने से कोई खास दिक्कत नही हुई, आसानी से सात नंबर की सीट मिल गयी,वातानुकूलित होने से अब उसे और आराम मिलने लगा था। अपना बैग सीट के नीचे रख कर वह आराम से पैर फैलाकर बाहर के दृश्यों को देखने मे तल्लीन हो गया था। उसे सफर में हमेशा आरएसी की सीट अच्छी लगती थी। चूँकि सामने वाला आया नही था इसलिए पूरी सीट पर पैर फैलाने को मिल गया था, बड़ा सुकून महसूस कर रहा था।
तभी अचानक एक युवती अपनी सीट ढूंढते हुए वहाँ पहुँची, और आठ देखकर रुक गयी। ” भाई साहब प्लीज, ये मेरी सीट है ” कहते वह अपना बैग सीट पर रखने लगी।
“अरे सॉरी मैम ” कहते हुए उसने अपने पांव खींचते हुए पालथी मार ली। अचानक उसका ध्यान उस युवती के चेहरे पर गया, जो जानी पहचानी सी लग रही थी। युवती के आराम से बैठने के बाद वह युवती को देख कर एकबारगी घबरा गया पुनः संयत होकर हिचकिचाते हुए उसके मुहं से निकला ” अनु ”
” जी ” युवती भी उसे आश्चर्य से देखने लगी पुनः बोली
” अमितेश आप,”
अमितेश ने हाँ में सर हिलाया , थोड़ा घबरा कर सकुचाया भी।
” कैसी हो आप , और कहाँ जा रही हो ? ” सन्तोष जनक उत्तर मिलते ही अमितेश एक सांस में बोल गया।
” बस कानपुर जा रही थी, माँ को देखने, उनकी तबियत ठीक नही है। कल उनका फोन आया था।”
” अच्छा तो अभी आप कहाँ हो ?, मुझे लगा था कि मुझसे तलाक लेने के बाद अपनी माँ के घर चली गयी होगी ”
” कैसी जाती उन पर फिर बोझ ही न बनती, पिता ने तो अपने रिटायरमेंट बेनिफिट का सारा पैसा तो मेरी शादी में खर्च कर दिया था, तो अब
किसके सहारे वहां जाती ”
” तब………. ”
” इस उम्र में कोई सरकारी जॉब तो मिलने से रही , यही एक प्राइवेट स्कूल ज्वाइन कर लिया , काम चल जाता है ” कहते हुए युवती ने एक पत्रिका खोली और उसमे व्यस्त होने का अभिनय कराती प्रतीत हो रही थी।
अमितेश भी शांत अपने मोबाइल में व्यस्त होने का अभिनय कर रहा था। उसके सामने सात वर्ष पूर्व की घटना घूमने लगी थी , जब उसकी आय काम होने से लगभग नित्य ही घर में पैसे को लेकर अनु से उसका कचकच हुआ करता था। बात अंत में तलाक पर जाकर समाप्त हुई थी। अंतिम समय तक उसने इस रिश्ते को बचाने का प्रयास किया था। मगर होनी को कौन टाल सकता है। तलाक के तुरंत बाद उसे एक बड़ी कंपनी का ऑफर मिला और उसे उसने अच्छे पॅकेज पर ज्वाइन भी कर लिया। फिर उसी शहर में दोनों अपनी दुनिया में तल्लीन हो गये थे , आज ऐसे सात वर्ष बाद उनकी आपस में मुलाकात ऐसे होगी , संभवतः उन्होंने सोचा भी नहीं था।
अनु पत्रिका पढ़ने के साथ साथ कनखियों से अमितेश को भी देखती जा रही थी , लगभग यही स्थिति कमोवेश अमितेश की भी थी। तभी मौन को तोड़ते हुए अनु ने पहल की –
” तो अभी,,,,,,,,,,,,,,”
” मैने अब एक बड़ी कंपनी ज्वाइन कर लिया, अच्छे पॅकेज के साथ ” बीच में ही अमितेश बोल उठा।
” नहीं मेरा तात्पर्य जीवन में आगे बढ़ने से था , मतलब दूसरे विवाह से ”
अमितेश ने सोचा कि शायद नौकरी की बात कर रही थी , पर उसका भाव सुन वह थोड़ा लज्जित हुआ और उसके प्रश्न के जवाव में उसने नहीं में सर हिला दिया।
” क्यों ?, जब अच्छे पॅकेज में आ गये तो आगे बढ़ना था ” दिल पर शायद वर्षों से बड़ी बर्फ अब पिघलने लगी थी।
” कोई तुम्हारे जैसा मिले तब ना, मेरी तलाश तुम्ही से प्रारम्भ होकर तुम्ही पर समाप्त हो जाती है ”
” पस्तावा तो मुझे भी कम नहीं है , पर अब क्या हो सकता है ” उसके चेहरे पर निराशा के भाव स्पष्ट थे।
” क्यों अनु ? मै सब अतीत भूल कर अभी भी तुम्हारे संग आने को पुनः तैयार हूँ , मै आज तक तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा था। जैसे ही अच्छी जॉब मिली , मैंने बहुत प्रयास किया तुम्हारा पता लगाने का ,मगर लगा नहीं पाया। कुछ नए जॉब का प्रेशर, कि ज्यादा समय निकल नहीं पाया तुम्हारी तलाश में। आज ऐसे मिलोगी सोचा नहीं था। बस अब एक तुम्हारे ‘हाँ’ की आवश्यकता है। शायद ईश्वर की भी यही इच्छा रही हो , हमारे बनवास के दिन समाप्त हो चुके हो और यही सोचकर उसने हमको फिर मिलवाने का यह उपक्रम किया हो। ” एक ही साँस में वह सब बोल गया।
” पर,,,,,,,,,,,, कहते हुए अनु लगभग सुबुकने को थी तभी स्टेशन पर अनाउंसमेंट हुई , अनु बैग उठाकर निकलने लगी, तभी उसके सर से पल्लू सरक गया , अमितेश को उसकी मांग में सिन्दूर दिखा, शायद वह अब किसी और की हो चुकी थी और वह दिल थाम कर अपनी सीट पर बैठ गया , शून्य में निहारते निःशब्द ! उसे हाथ मे आयी जिंदगी फिर रेत सी सरकती प्रतीत हो रही थी।
किसी ने कहा ” भैया स्टेशन आ गया ” , वह तेजी से लगभग चिल्लाते हुए “अनु -अनु ” कहते हुए बाहर निकल ही रहा था कि ट्रैन चल दी, वह कूद पड़ा , ट्रैन हादसे का शिकार हो निष्प्राण हो गया। आरपीएफ के लोग आते है और थोड़ी देर मुआयना करने के उपरांत उसे लावारिस घोषित कर पोस्ट मार्टम में भेजने की तैयारी करने लगे। तब तक अनु इस घटने से अनजान काफी दूर निकल चुकी थी

37 Views
Books from Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
View all

You may also like these posts

दुनिया रैन बसेरा है
दुनिया रैन बसेरा है
अरशद रसूल बदायूंनी
😊आज का सच😊
😊आज का सच😊
*प्रणय*
ग़ज़ल-जितने घाव पुराने होंगे
ग़ज़ल-जितने घाव पुराने होंगे
Shyam Vashishtha 'शाहिद'
माँ तुम सचमुच माँ सी हो
माँ तुम सचमुच माँ सी हो
Manju Singh
जरूरत उसे भी थी
जरूरत उसे भी थी
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
तुम्हें पता है तुझमें मुझमें क्या फर्क है।
तुम्हें पता है तुझमें मुझमें क्या फर्क है।
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
*बना दे शिष्य अपराजित, वही शिक्षक कहाता है (मुक्तक)*
*बना दे शिष्य अपराजित, वही शिक्षक कहाता है (मुक्तक)*
Ravi Prakash
हर दुआ में
हर दुआ में
Dr fauzia Naseem shad
मृत्यु के बाद.
मृत्यु के बाद.
Heera S
3631.💐 *पूर्णिका* 💐
3631.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस
पूर्वार्थ
बीती ताहि बिसार दे
बीती ताहि बिसार दे
Sudhir srivastava
प्रेम की पराकाष्ठा
प्रेम की पराकाष्ठा
Laxmi Narayan Gupta
ये ईश्वर की दया-दृष्टि ही तो है
ये ईश्वर की दया-दृष्टि ही तो है
Ajit Kumar "Karn"
शिव
शिव
Dr. Vaishali Verma
"एकान्त चाहिए
भरत कुमार सोलंकी
"बिना योग्यता के"
Dr. Kishan tandon kranti
वर्ण पिरामिड
वर्ण पिरामिड
Rambali Mishra
यूं सांसों का वजूद भी तब तक होता है,
यूं सांसों का वजूद भी तब तक होता है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
तुम बिन रहें तो कैसे यहां लौट आओ तुम।
तुम बिन रहें तो कैसे यहां लौट आओ तुम।
सत्य कुमार प्रेमी
विवाहोत्सव
विवाहोत्सव
Acharya Rama Nand Mandal
वक्त की करवट
वक्त की करवट
Rajesh Kumar Kaurav
हम प्यार तुमसे कर सकते नहीं
हम प्यार तुमसे कर सकते नहीं
gurudeenverma198
मेरे भोले भण्डारी
मेरे भोले भण्डारी
Dr. Upasana Pandey
*भारतीय क्रिकेटरों का जोश*
*भारतीय क्रिकेटरों का जोश*
Harminder Kaur
काया   की   प्राचीर  में,
काया की प्राचीर में,
sushil sarna
स्त्री का बल, स्त्री का संबल।
स्त्री का बल, स्त्री का संबल।
Kanchan Alok Malu
सम्मान तुम्हारा बढ़ जाता श्री राम चरण में झुक जाते।
सम्मान तुम्हारा बढ़ जाता श्री राम चरण में झुक जाते।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
मेरा हर राज़ खोल सकता है
मेरा हर राज़ खोल सकता है
Shweta Soni
फिर फिर मुड़ कर
फिर फिर मुड़ कर
Chitra Bisht
Loading...