Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
11 Nov 2024 · 4 min read

लावारिस

अजितेश अतिशीघ्रता में लग रहा था, दौड़ कर ट्रेन पकड़ किसी तरह डिब्बे में सवार हो गया। दरवाजे पर खड़ा होकर हाफ रहा था, या यूँ कहे कि अपनी थकान कम कर रहा था। चूँकि सीट रिज़र्व थी, इसलिए कोई परेशानी जैसी बात नही थी।
थोड़ा शांत होकर केबिन का दरवाजा खोलते हुए अपनी सीट की तलाश शुरू की। आरएसी में आरंक्षण होने से कोई खास दिक्कत नही हुई, आसानी से सात नंबर की सीट मिल गयी,वातानुकूलित होने से अब उसे और आराम मिलने लगा था। अपना बैग सीट के नीचे रख कर वह आराम से पैर फैलाकर बाहर के दृश्यों को देखने मे तल्लीन हो गया था। उसे सफर में हमेशा आरएसी की सीट अच्छी लगती थी। चूँकि सामने वाला आया नही था इसलिए पूरी सीट पर पैर फैलाने को मिल गया था, बड़ा सुकून महसूस कर रहा था।
तभी अचानक एक युवती अपनी सीट ढूंढते हुए वहाँ पहुँची, और आठ देखकर रुक गयी। ” भाई साहब प्लीज, ये मेरी सीट है ” कहते वह अपना बैग सीट पर रखने लगी।
“अरे सॉरी मैम ” कहते हुए उसने अपने पांव खींचते हुए पालथी मार ली। अचानक उसका ध्यान उस युवती के चेहरे पर गया, जो जानी पहचानी सी लग रही थी। युवती के आराम से बैठने के बाद वह युवती को देख कर एकबारगी घबरा गया पुनः संयत होकर हिचकिचाते हुए उसके मुहं से निकला ” अनु ”
” जी ” युवती भी उसे आश्चर्य से देखने लगी पुनः बोली
” अमितेश आप,”
अमितेश ने हाँ में सर हिलाया , थोड़ा घबरा कर सकुचाया भी।
” कैसी हो आप , और कहाँ जा रही हो ? ” सन्तोष जनक उत्तर मिलते ही अमितेश एक सांस में बोल गया।
” बस कानपुर जा रही थी, माँ को देखने, उनकी तबियत ठीक नही है। कल उनका फोन आया था।”
” अच्छा तो अभी आप कहाँ हो ?, मुझे लगा था कि मुझसे तलाक लेने के बाद अपनी माँ के घर चली गयी होगी ”
” कैसी जाती उन पर फिर बोझ ही न बनती, पिता ने तो अपने रिटायरमेंट बेनिफिट का सारा पैसा तो मेरी शादी में खर्च कर दिया था, तो अब
किसके सहारे वहां जाती ”
” तब………. ”
” इस उम्र में कोई सरकारी जॉब तो मिलने से रही , यही एक प्राइवेट स्कूल ज्वाइन कर लिया , काम चल जाता है ” कहते हुए युवती ने एक पत्रिका खोली और उसमे व्यस्त होने का अभिनय कराती प्रतीत हो रही थी।
अमितेश भी शांत अपने मोबाइल में व्यस्त होने का अभिनय कर रहा था। उसके सामने सात वर्ष पूर्व की घटना घूमने लगी थी , जब उसकी आय काम होने से लगभग नित्य ही घर में पैसे को लेकर अनु से उसका कचकच हुआ करता था। बात अंत में तलाक पर जाकर समाप्त हुई थी। अंतिम समय तक उसने इस रिश्ते को बचाने का प्रयास किया था। मगर होनी को कौन टाल सकता है। तलाक के तुरंत बाद उसे एक बड़ी कंपनी का ऑफर मिला और उसे उसने अच्छे पॅकेज पर ज्वाइन भी कर लिया। फिर उसी शहर में दोनों अपनी दुनिया में तल्लीन हो गये थे , आज ऐसे सात वर्ष बाद उनकी आपस में मुलाकात ऐसे होगी , संभवतः उन्होंने सोचा भी नहीं था।
अनु पत्रिका पढ़ने के साथ साथ कनखियों से अमितेश को भी देखती जा रही थी , लगभग यही स्थिति कमोवेश अमितेश की भी थी। तभी मौन को तोड़ते हुए अनु ने पहल की –
” तो अभी,,,,,,,,,,,,,,”
” मैने अब एक बड़ी कंपनी ज्वाइन कर लिया, अच्छे पॅकेज के साथ ” बीच में ही अमितेश बोल उठा।
” नहीं मेरा तात्पर्य जीवन में आगे बढ़ने से था , मतलब दूसरे विवाह से ”
अमितेश ने सोचा कि शायद नौकरी की बात कर रही थी , पर उसका भाव सुन वह थोड़ा लज्जित हुआ और उसके प्रश्न के जवाव में उसने नहीं में सर हिला दिया।
” क्यों ?, जब अच्छे पॅकेज में आ गये तो आगे बढ़ना था ” दिल पर शायद वर्षों से बड़ी बर्फ अब पिघलने लगी थी।
” कोई तुम्हारे जैसा मिले तब ना, मेरी तलाश तुम्ही से प्रारम्भ होकर तुम्ही पर समाप्त हो जाती है ”
” पस्तावा तो मुझे भी कम नहीं है , पर अब क्या हो सकता है ” उसके चेहरे पर निराशा के भाव स्पष्ट थे।
” क्यों अनु ? मै सब अतीत भूल कर अभी भी तुम्हारे संग आने को पुनः तैयार हूँ , मै आज तक तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा था। जैसे ही अच्छी जॉब मिली , मैंने बहुत प्रयास किया तुम्हारा पता लगाने का ,मगर लगा नहीं पाया। कुछ नए जॉब का प्रेशर, कि ज्यादा समय निकल नहीं पाया तुम्हारी तलाश में। आज ऐसे मिलोगी सोचा नहीं था। बस अब एक तुम्हारे ‘हाँ’ की आवश्यकता है। शायद ईश्वर की भी यही इच्छा रही हो , हमारे बनवास के दिन समाप्त हो चुके हो और यही सोचकर उसने हमको फिर मिलवाने का यह उपक्रम किया हो। ” एक ही साँस में वह सब बोल गया।
” पर,,,,,,,,,,,, कहते हुए अनु लगभग सुबुकने को थी तभी स्टेशन पर अनाउंसमेंट हुई , अनु बैग उठाकर निकलने लगी, तभी उसके सर से पल्लू सरक गया , अमितेश को उसकी मांग में सिन्दूर दिखा, शायद वह अब किसी और की हो चुकी थी और वह दिल थाम कर अपनी सीट पर बैठ गया , शून्य में निहारते निःशब्द ! उसे हाथ मे आयी जिंदगी फिर रेत सी सरकती प्रतीत हो रही थी।
किसी ने कहा ” भैया स्टेशन आ गया ” , वह तेजी से लगभग चिल्लाते हुए “अनु -अनु ” कहते हुए बाहर निकल ही रहा था कि ट्रैन चल दी, वह कूद पड़ा , ट्रैन हादसे का शिकार हो निष्प्राण हो गया। आरपीएफ के लोग आते है और थोड़ी देर मुआयना करने के उपरांत उसे लावारिस घोषित कर पोस्ट मार्टम में भेजने की तैयारी करने लगे। तब तक अनु इस घटने से अनजान काफी दूर निकल चुकी थी

13 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
View all
You may also like:
इश्क बेहिसाब कीजिए
इश्क बेहिसाब कीजिए
साहित्य गौरव
उदास देख कर मुझको उदास रहने लगे।
उदास देख कर मुझको उदास रहने लगे।
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
🙅आज का सवाल🙅
🙅आज का सवाल🙅
*प्रणय*
गीत
गीत
Shiva Awasthi
,,,,,
,,,,,
शेखर सिंह
मेरे पिता क्या है ?
मेरे पिता क्या है ?
रुपेश कुमार
शालिग्राम तुलसी कहलाई हूँ
शालिग्राम तुलसी कहलाई हूँ
Pratibha Pandey
फर्जी
फर्जी
Sanjay ' शून्य'
" दर्द "
Dr. Kishan tandon kranti
*माँ शारदे वन्दना
*माँ शारदे वन्दना
संजय कुमार संजू
जब भर पाया ही नहीं, उनका खाली पेट ।
जब भर पाया ही नहीं, उनका खाली पेट ।
महेश चन्द्र त्रिपाठी
एक महिला की उमर और उसकी प्रजनन दर उसके शारीरिक बनावट से साफ
एक महिला की उमर और उसकी प्रजनन दर उसके शारीरिक बनावट से साफ
Rj Anand Prajapati
*डॉक्टर किशोरी लाल: एक मुलाकात*
*डॉक्टर किशोरी लाल: एक मुलाकात*
Ravi Prakash
Today's Thought
Today's Thought
DR ARUN KUMAR SHASTRI
In present,
In present,
सिद्धार्थ गोरखपुरी
हमारी प्यारी मां
हमारी प्यारी मां
Shriyansh Gupta
जब सारे फूल ! एक-एक कर झर जाएँगे तुम्हारे जीवन से पतझर की बे
जब सारे फूल ! एक-एक कर झर जाएँगे तुम्हारे जीवन से पतझर की बे
Shubham Pandey (S P)
3711.💐 *पूर्णिका* 💐
3711.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
मन मेरा गाँव गाँव न होना मुझे शहर
मन मेरा गाँव गाँव न होना मुझे शहर
Rekha Drolia
दोहा ग़ज़ल
दोहा ग़ज़ल
Mahendra Narayan
मन  के  दरवाजे पर  दस्तक  देकर  चला  गया।
मन के दरवाजे पर दस्तक देकर चला गया।
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
कर्म की भावना बरकरार रखो,
कर्म की भावना बरकरार रखो,
Ajit Kumar "Karn"
विश्व कप लाना फिर एक बार, अग्रिम तुम्हें बधाई है
विश्व कप लाना फिर एक बार, अग्रिम तुम्हें बधाई है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
. *विरोध*
. *विरोध*
Rashmi Sanjay
खुश रहें, सकारात्मक रहें, जीवन की उन्नति के लिए रचनात्मक रहे
खुश रहें, सकारात्मक रहें, जीवन की उन्नति के लिए रचनात्मक रहे
PRADYUMNA AROTHIYA
खुद के हाथ में पत्थर,दिल शीशे की दीवार है।
खुद के हाथ में पत्थर,दिल शीशे की दीवार है।
Priya princess panwar
प्यार जताना नहीं आता मुझे
प्यार जताना नहीं आता मुझे
MEENU SHARMA
जब प्रेम की परिणति में
जब प्रेम की परिणति में
Shweta Soni
हर किसी की खुशियाँ
हर किसी की खुशियाँ
Chitra Bisht
मुझे पढ़ना आता हैं और उसे आंखो से जताना आता हैं,
मुझे पढ़ना आता हैं और उसे आंखो से जताना आता हैं,
पूर्वार्थ
Loading...