Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 Oct 2018 · 3 min read

लघुकथा

“सरप्राइज़्ड गिफ़्ट”

मि. मेहरा के लिए पदोन्नति होना आसमान को छूने जैसा था। पिता की पदोन्नति की ख़बर सुनकर रूपल के पैर ज़मीन पर नहीं पड़ रहे थे। आज खुली आँखों से वह अपने सारे सपने पूरे होते हुए देख रही थी। पापा को मोतीचूर का लड्डू खिलाते हुए वह बोली- “आपके लिए गिफ़्ट और मेरे लिए पार्टी तो बनती है ,पापा।”
“बिल्कुल, बनती है, बेटी।”
” तो पापा! आप मेहमानों की लिस्ट बनाइए और मैं पार्टी का अरैंजमेंट करती हूँ,” कह कर रूपल ने सीमा को फोन करके घर पर बुलाया और दोनों सहेलियाँ पार्टी के अरेंजमेंट में जुट गईं।
भोर के इंतज़ार में रात का एक-एक लम्हा गुज़ारना पहाड़ सा प्रतीत हो रहा था।अलार्म बजते ही रूपल ने खिड़की खोली।प्राची दिशा में उदित भानु नव चेतना का संदेश देता धरती पर अपनी स्वर्णिम आभा छितरा रहा था। मंदिर में बजती घंटियाँ और शंखनाद की ध्वनि अंतस में अद्भुत शक्ति का संचार कर रही थीं। स्नानादि से निवृत्त होकर रूपल अपने काम में लग गई।
शाम हुई। होटल डी.पैरिस में मेहमानों के स्वागत- सत्कार में तल्लीन रूपल के मुख-मंडल की आभा देखते ही बनती थी।
“किसी की ख़ातिरदारी में कोई कमी न रह जाए बेटी, ज़रा ध्यान रखना।”
“आप निष्फ़िक्र रहें पापा, मैं ख़ातिरदारी में किसी तरह की कोई कमी नहीं होने दूँगी। आप बस अपना ख़्याल रखिए।”
“वाहहहहह, मि.मेहरा, ऐसी ग्रैंड पार्टी इससे पहले किसी नहीं दी।प्रमोशन की बहुत-बहुत बधाई” बुके देते हुए मि. दुबे ने मि. मेहरा से कहा।
चारों तरफ से बधाई पाकर मि. मेहरा फूले नहीं समा रहे थे।
स्टेज पर फूलों का हार व पगड़ी पहनाकर मि. मेहरा को सम्मान प्रदान करते हुए रूपल के सरप्राइज़्ड गिफ़्ट की घोषणा की गई। लीजिए, स्क्रिन पर पेश है, रूपल का सरप्राइज़्ड गिफ्ट ….”आपबीती”
“आज मैं अपने जीवन का कड़वा सच आपके समक्ष रख रही हूँ। माना, पापा ने मेरी परवरिश में कभी कोई कमी नहीं रखी, असीम लाड़-प्यार देकर मुझे पाला है किंतु यह भी सत्य है कि बचपन से ही उन्होंने मुझसे दैहिक सुख भी प्राप्त किया है।अबोध बच्चे अच्छे- बुरे स्पर्श को नहीं समझते हैं। बड़े होने पर मैंने इसका विरोध किया तो पापा ने खुद को समाप्त करने की धमकी देकर मेरा मुँह बंद कर दिया।अपने भीतर का रुदन सुनाती भी तो किसे सुनाती? माँ की तस्वीर के अलावा मेरे अंतस के तम का पहरेदार था भी कौन? अक्सर अकेले में माँ की तस्वीर को सीने से लगाकर मैं रोती और उनसे अपने पास बुलाने की गुहार लगाकर चुप हो जाती।आत्म ग्लानि ने मेरा सुकून छीन लिया था। मैंने हिम्मत करके अपने अंतस का उत्पीड़न अपनी सहेली सीमा के सामने उद्घाटित कर दिया। उसने मेरा ढाँढस बँधाते हुए सही समय आने की प्रतीक्षा करने के लिए कहा। जब मैंने टी वी पर “मी टू” अभियान के तहत कुछ महिलाओं को बलात्कार जैसी आपबीती कहते देखा व सुना तो मेरे मन में आशा की एक उम्मीद जागी।ऐसा लगा जैसे “मी टू” के रूप में मुझे रक्षा कवच मिल गया हो। किस्मत मुझ पर इतनी जल्दी मेहरबान हो जाएगी ,इसकी उम्मीद नहीं थी।पापा की पदोन्नति की खुशी में जब मैंने पार्टी की रूपरेखा तैयार करने के लिए सीमा को घर बुलाया तो उसने सत्य का साथ देने हेतु मेरा हौसला बढ़ाते हुए मुझसे कहा कि आज अपनी आपबीती कहने का अवसर आ गया है। सरप्राइज़्ड गिफ़्ट के नाम पर तू पापा की घिनौनी हरकत सबके सामने परोस दे।उनके लिए इससे बड़ा सरप्राइज़्ड गिफ़्ट कोई दूसरा नहीं हो सकता है। सरप्राइज़्ड गिफ़्ट के नाम पर तैयार किया गया यह वीडियो ही मेरी तरफ से मेरे पापा के लिए सरप्राइज़्ड ग़िफ्ट है।”
मि. मेहरा अपनी ही पार्टी में नज़रें झुकाए अपराधी बने खड़े थे। मेहमानों की तालियों की गूँज में रूपल के साहस की भरसक सराहना सुनाई दे रही थी।

डॉ. रजनी अग्रवाल ‘वाग्देवी रत्ना’
वाराणसी (उ. प्र.)
संपादिका- साहित्य धरोहर

Language: Hindi
374 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from डॉ. रजनी अग्रवाल 'वाग्देवी रत्ना'
View all
You may also like:
अब किसी से कोई शिकायत नही रही
अब किसी से कोई शिकायत नही रही
ruby kumari
जनता की कमाई गाढी
जनता की कमाई गाढी
Bodhisatva kastooriya
योग महा विज्ञान है
योग महा विज्ञान है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
*तलवार है तुम्हारे हाथ में हे देवी माता (घनाक्षरी: सिंह विलो
*तलवार है तुम्हारे हाथ में हे देवी माता (घनाक्षरी: सिंह विलो
Ravi Prakash
इक्कीस मनकों की माला हमने प्रभु चरणों में अर्पित की।
इक्कीस मनकों की माला हमने प्रभु चरणों में अर्पित की।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
वक्त तुम्हारा साथ न दे तो पीछे कदम हटाना ना
वक्त तुम्हारा साथ न दे तो पीछे कदम हटाना ना
VINOD CHAUHAN
कुछ लोग बात तो बहुत अच्छे कर लेते हैं, पर उनकी बातों में विश
कुछ लोग बात तो बहुत अच्छे कर लेते हैं, पर उनकी बातों में विश
जय लगन कुमार हैप्पी
दर्द की मानसिकता
दर्द की मानसिकता
DR ARUN KUMAR SHASTRI
छप्पर की कुटिया बस मकान बन गई, बोल, चाल, भाषा की वही रवानी है
छप्पर की कुटिया बस मकान बन गई, बोल, चाल, भाषा की वही रवानी है
Anand Kumar
ग़ज़ल _ मिरी #मैयत पे  रोने मे.....
ग़ज़ल _ मिरी #मैयत पे  रोने मे.....
शायर देव मेहरानियां
कब तक यही कहे
कब तक यही कहे
मानक लाल मनु
ज्ञानवान  दुर्जन  लगे, करो  न सङ्ग निवास।
ज्ञानवान दुर्जन लगे, करो न सङ्ग निवास।
संजीव शुक्ल 'सचिन'
खुद को मसखरा बनाया जिसने,
खुद को मसखरा बनाया जिसने,
Satish Srijan
2526.पूर्णिका
2526.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
कविता-
कविता- "हम न तो कभी हमसफ़र थे"
Dr Tabassum Jahan
*चुप रहने की आदत है*
*चुप रहने की आदत है*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
बुरा न मानो, होली है! जोगीरा सा रा रा रा रा....
बुरा न मानो, होली है! जोगीरा सा रा रा रा रा....
सत्यम प्रकाश 'ऋतुपर्ण'
मुक्तक
मुक्तक
प्रीतम श्रावस्तवी
दोहा
दोहा
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
खुद पर यकीन,
खुद पर यकीन,
manjula chauhan
माँ
माँ
Kavita Chouhan
तुम मेरी
तुम मेरी
Dr fauzia Naseem shad
लालच
लालच
Dr. Kishan tandon kranti
मंत्र: श्वेते वृषे समारुढा, श्वेतांबरा शुचि:। महागौरी शुभ दध
मंत्र: श्वेते वृषे समारुढा, श्वेतांबरा शुचि:। महागौरी शुभ दध
Harminder Kaur
"चैन से इस दौर में बस वो जिए।
*Author प्रणय प्रभात*
जी करता है , बाबा बन जाऊं - व्यंग्य
जी करता है , बाबा बन जाऊं - व्यंग्य
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
देर हो जाती है अकसर
देर हो जाती है अकसर
Surinder blackpen
ଷଡ ରିପୁ
ଷଡ ରିପୁ
Bidyadhar Mantry
करवा चौथ
करवा चौथ
Er. Sanjay Shrivastava
रिश्ते-नाते गौण हैं, अर्थ खोय परिवार
रिश्ते-नाते गौण हैं, अर्थ खोय परिवार
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
Loading...