रोटियां
1
कहते रूखी रोटियां, तन को करें निरोग
त्याग जीभ की दासता, अपनाओ बस योग
2
दिन भर मजदूरी करें, फिर भी हैं लाचार
गिनती की बस रोटियां, खाता है परिवार
3
नेता सेके रोटियां, लगा लगा कर आग
वोट कमाने के लिए, करता भागमभाग
4
दाल भात सँग रोटियां, भोजन की हैं शान
लगते इनके सामने, फीके सब पकवान
5
मक्के की हों रोटियां, सरसों का हो साग
गुड़ मक्खन यदि साथ हो, खिलता दिल का बाग
26-09-2021
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद