रिश्ते
रिश्ते
जिन रिश्तों में वक्त और संवाद नहीं, वो रिश्ते कभी पनपते नहीं, बढ़ेंगे पर पकेंगे नहीं, एक वक्त के बाद मुरझा जायेंगे।
रिश्ते में वक्त का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि वक्त ही है जो रिश्तों को मजबूत बनाता है, और संवाद ही है जो रिश्तों को जीवित रखता है,
जिन रिश्तों में वक्त और संवाद नहीं होता है, वो रिश्ते एक पौधे की तरह होते हैं, जो बिना पानी और धूप के सूख जाते हैं,
इसलिए अगर आप अपने रिश्तों को लंबे समय तक निभाना चाहते हैं, तो अपने रिश्तों में वक्त और संवाद को जरूर शामिल करें,
क्योंकि वक्त और संवाद ही हैं जो रिश्तों को पनपने और बढ़ने में मदद करते हैं