रास्ते
हाइकु
रास्ते
( १)
चला कारवां,
नहीं मिलीं मंजिलें,
रास्ते कंटिले।
(२)
आ हटा रोड़े,
उन्नति के मार्ग से,
सफल होंगे।
(३)
मार्ग खोज तू,
नव राह मिलेगी,
यत्न तो कर।
(४)
दुनिया बाधा,
डगर सफलता,
मिले श्रम से।
(५)
मेघ रोकते,
दिनकर की राहें,
रुके न रोके।
(६)
सत्य का पथ,
नीलम समर्थक,
यही सद्मार्ग।
नीलम शर्मा