Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
27 May 2024 · 4 min read

राम का चिंतन

राम का चिन्तन

राम, सीता , और लक्ष्मण चित्रकूट पर मंदाकनी नदी के किनारे चांदनी रात का रस ले रहे थे , पवन धीरे धीरे बह रहा था। पिछले कुछ दिनों से सोने से पहले यहां आकर बैठना और विभिन्न विषयों पर चर्चा करना , उनका नित्यकर्म हो गया था। यही वह समय होता जब वे अपने दिनभर के कामों की चर्चा करते, भविष्य की योजनायें बनाते और अयोध्या , मिथिला , गुरु विस्वामित्र , गुरुकुल आदि की बातें करते।

लक्ष्मण ने कहा , “ अयोध्या तो हमारे मन में बसी है , परन्तु इस तरह जंगल में इस उन्मुक्तता का अनुभव करना भी अद्भुत है , मन की सारी अनावश्यक परतें एकएक करके गिरती जाती हैं , जो रह जाता है , वह है शुद्ध चैतन्य,अनंत उत्सुकता , और कोमलता। ”

राम और सीता हंस दिये, “ कभी कभी तुम पूरे दार्शनिक हो उठते हो। ” राम ने कहा।

“ आप भी तो भैया , जब जंगल वासियों से या ऋषि मुनियों से बातें करते हो तो राजकुमार कहाँ रह जाते हो , एक साधक , एक अन्वेषक हो उठते हो। ”

“ तो क्या एक राजा को यह दोनों नहीं होना चाहिए ? “ सीता ने कहा।

राम मुस्करा दिए , “ मेरे विचार से तो राजा को आजीवन विद्यार्थी रहना चाहिए। हमारी प्रजा में कितने संगीतज्ञ , गणतिज्ञ ,साहित्यकार , और न जाने कितने गुणीजन हैं, जिनके समक्ष मेरा ज्ञान तृण मात्र भी नहीं, राजा तो बस इन सब के लिए ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास करता है , जहाँ यह निश्चिन्त होकर अपनी प्रतिभा का विकास कर सकें। ”

“ परन्तु यह वातावरण तैयार कर सकना भी तो सरल नहीं। ” लक्ष्मण ने कहा।
“ सरल और कठिन होना तो अपनी रूचि पर निर्भर है। “ सीता ने कहा।
“ तो क्या मात्र रूचि पर्याप्त है भैया ?” लक्ष्मण ने राम को उत्सुकता से देखते हुए कहा।
“ रूचि आरम्भ है लक्ष्मण “ राम के बजाय सीता ने उत्तर दिया।
“ तो भैया , सबसे कठिन क्या है ?” लक्ष्मण की दृष्टि राम पर टिकी रही ।
“ न्याय देना। ” राम ने कहीं दूर देखते हुए कहा।
“ तो क्या न्याय राजा की इच्छानुसार होना चाहिए ?” लक्ष्मण अभी भी राम को देखे जा रहे थे, मानो उत्तर के लिए व्याकुल हों ।
“ नहीं न्याय सबके लिए समान है , इसलिए वह व्यक्ति विशेष पर निर्भर नहीं। ” राम ने सोचते हुए कहा ।
“ जब कानून परिभाषित है तो फिर कठिनाई क्या है ?” लक्ष्मण ने बल देते हुए कहा ।
राम मुस्करा दिए , “ सीता तुम्हारा क्या कहना है इस विषय पर ?”
“ मेरे विचार से कानून की गहराई से पता चलता है , कि वह समाज बौद्धिक और मानसिक रूप से कितना उन्नत है। “ सीता ने सहज मुस्करा कर कहा ।
“ और यह उन्नत होना क्या है ?” लक्ष्मण ने पूछा।
“ उन्नत्त का अर्थ है उसमें दोषी और निर्दोषी का निर्णय होने के बाद क्षमा और सहानुभूति का कितना स्थान है। ” राम ने द्रवित होते हुए कहा।
“ अच्छा लक्ष्मण यह बताओ, कानून तो नैतिकता पर आधारित होने चाहियें , फिर नैतिक अनैतिक का निर्णंय कैसे हो ? “ राम ने लक्ष्मण के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा।
“ भैया , अब आप मुझे उकसा रहे हैं। ”
राम और सीता हंस दिए ,” तुम्हारे भैया तुम्हें उकसा नहीं रहे , भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं। यूँ तो हमारे यहां शिक्षा जहाँ गुरु शिष्य बैठ जाते हैं , वहां आरम्भ हो जाती है , पर एक शिक्षा वो भी होती है , जो मनुष्य ध्यान में, चिंतन द्वारा अपने मन की गहराइयों से पाता है , इस प्रश्न का सम्बन्ध मन की गहराइयों से है। ” सीता ने स्नेह से कहा ।
“ अर्थात् हम नैतिकता अनैतिकता के ज्ञान के साथ जन्म लेते हैं! “
” हाँ मेरे भाई , और उसी सूक्ष्म नैतिकता के आधार पर हम न्यायप्रणाली का भवन खड़ा कर देते हैं ।”

इससे पहले कि लक्ष्मण अपना अगला प्रश्न रखते , उन्होंने देखा दूर से ढोल , मंजीरे बजाते कुछ स्त्री पुरुषों का झुंड उनकी ओर बड़ा आ रहा था।

सीता ने कहा , “ इस चांदनी रात में इनको नींद कहाँ , सारी रात गायेंगे, नाचेंगे। ” फिर उन्होंने लक्ष्मण को देखते हुए कहा , “ ऐसे अवसरों पर मुझे उर्मिला की बहुत याद आती है। परिस्थतयाँ अक्सर हमारे हाथ में नहीं होती, तुम दोनों के साथ जो हुआ , वह विषय न्याय अन्याय से भी परे है। ”

“ भाभी , आप अपने पर बोझ न लें , धैर्य का प्रश्न भी नैतिकता से जुड़ा है , हमें अपना कर्तव्य निभा लेने दें। ” लक्ष्मण ने मुस्करा कर कहा ।
राम ने सीता की तरफ देखकर आंख की इशारे से उन्हें शांत होने क़े लिए कहा।

ढोल मंजीरे क़े स्वर एक दम निकट आ गए थे। वे तीनों उनके स्वागत में उठ खड़े हुए ।

जंगल संगीत लहरी में झूम उठा , हर कदम थरथरा उठा।

—_____ शशि महाजन

21 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
मायका वर्सेज ससुराल
मायका वर्सेज ससुराल
Dr. Pradeep Kumar Sharma
राजनीति में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या मूर्खता है
राजनीति में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या मूर्खता है
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
◆ कीजिए अमल आज से।
◆ कीजिए अमल आज से।
*प्रणय प्रभात*
साहित्यकार ओमप्रकाश वाल्मीकि का परिचय।
साहित्यकार ओमप्रकाश वाल्मीकि का परिचय।
Dr. Narendra Valmiki
ज़िंदगी को दर्द
ज़िंदगी को दर्द
Dr fauzia Naseem shad
वो दौर था ज़माना जब नज़र किरदार पर रखता था।
वो दौर था ज़माना जब नज़र किरदार पर रखता था।
शिव प्रताप लोधी
कोई तो है
कोई तो है
ruby kumari
संवेदना की आस
संवेदना की आस
Ritu Asooja
विकटता और मित्रता
विकटता और मित्रता
Astuti Kumari
वादे निभाने की हिम्मत नहीं है यहां हर किसी में,
वादे निभाने की हिम्मत नहीं है यहां हर किसी में,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
सीमजी प्रोडक्शंस की फिल्म ‘राजा सलहेस’ मैथिली सिनेमा की दूसरी सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जा रही है.
सीमजी प्रोडक्शंस की फिल्म ‘राजा सलहेस’ मैथिली सिनेमा की दूसरी सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जा रही है.
श्रीहर्ष आचार्य
*बहू- बेटी- तलाक*
*बहू- बेटी- तलाक*
Radhakishan R. Mundhra
वास्तविकता से परिचित करा दी गई है
वास्तविकता से परिचित करा दी गई है
Keshav kishor Kumar
ऐ भगतसिंह तुम जिंदा हो हर एक के लहु में
ऐ भगतसिंह तुम जिंदा हो हर एक के लहु में
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
🍃🌾🌾
🍃🌾🌾
Manoj Kushwaha PS
चुप्पी और गुस्से का वर्णभेद / MUSAFIR BAITHA
चुप्पी और गुस्से का वर्णभेद / MUSAFIR BAITHA
Dr MusafiR BaithA
प्यार,इश्क ही इँसा की रौनक है
प्यार,इश्क ही इँसा की रौनक है
'अशांत' शेखर
.......शेखर सिंह
.......शेखर सिंह
शेखर सिंह
नींद ( 4 of 25)
नींद ( 4 of 25)
Kshma Urmila
*कुछ रखा यद्यपि नहीं संसार में (हिंदी गजल)*
*कुछ रखा यद्यपि नहीं संसार में (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
आज़ाद हूं मैं
आज़ाद हूं मैं
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
* जिन्दगी में *
* जिन्दगी में *
surenderpal vaidya
2830. *पूर्णिका*
2830. *पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
सुबह का खास महत्व
सुबह का खास महत्व
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
अगर पुरुष नारी में अपनी प्रेमिका न ढूंढे और उसके शरीर की चाह
अगर पुरुष नारी में अपनी प्रेमिका न ढूंढे और उसके शरीर की चाह
Ranjeet kumar patre
"कभी मेरा ज़िक्र छीड़े"
Lohit Tamta
आब त रावणक राज्य अछि  सबतरि ! गाम मे ,समाज मे ,देशक कोन - को
आब त रावणक राज्य अछि सबतरि ! गाम मे ,समाज मे ,देशक कोन - को
DrLakshman Jha Parimal
जिसनै खोया होगा
जिसनै खोया होगा
MSW Sunil SainiCENA
आजकल सबसे जल्दी कोई चीज टूटती है!
आजकल सबसे जल्दी कोई चीज टूटती है!
उमेश बैरवा
रमेशराज की विरोधरस की मुक्तछंद कविताएँ—1.
रमेशराज की विरोधरस की मुक्तछंद कविताएँ—1.
कवि रमेशराज
Loading...