रामराज्य का आदर्श
राम राज्य का अपना आदर्श था
जिसकी चर्चा करना व्यर्थ है,
अच्छा होगा पहले रामजी के आदर्श का
अपने जीवन में जो अनुराग भरता हो,
उसे ही राम याराम राज्य की चर्चा का अधिकार है।
माना कि राम बनना हमारे आपके लिए संभव नहीं है
इस पचड़े में पड़ने के बजाय
राम के आदर्श का एकांश ही सही
अपने जीवन में तो उतार लो।
पर हम आप ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे
बस केवल राम और राम राज्य के आदर्शों की
सिर्फ लकीर पीट पीट कर और खुश होते रहेंगे।
क्योंकि हम खुद कुछ नहीं करना चाहते
बनी बनाई पंगड़ियों ही पर ही चलना चाहते हैं,
औरों की आड़ में ही सब कुछ पा लेना चाहते हैं
अपने पेट का पानी तक हिलाना हमें मंजूर नहीं
हाँ। दूसरों को दोषी ठहराना हम खूब जानते हैं,
सब कुछ शासन सत्ता से ही पा लेना चाहते हैं,
अपने खुद के आदर्शों, कर्तव्यों से मुँह चुराना जानते हैं,
बावजूद इसके राम राज्य का आदर्श भी चाहते हैं।
ऐसा करके हम खुद के साथ ही
राम जी भी को गुमराह कर रहे हैं,
राम जी को हम आप बड़ा नासमझ मान रहे हैं,
इसीलिए तो हम आप सब राम जी और
उनके राज्य के आदर्श की चर्चा की आड़ में
रामराज्य का वातावरण तैयार करने का
अद्भुत काम करते हुए एक एक दिन गुजार रहे हैं,
सपनों की दुनिया में रामराज्य का सुख भोग रहे हैं,
और अपनी जिम्मेदारियों से मुँह चुराकर भी
अपनी पीठ थपथपा कर बहुत खुश हो रहे हैं।
सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश