रानी लक्ष्मी बाई
रानी लक्ष्मी बाई
हिम्मतवाली घनी , बुद्धिमती रानी थी,
जिस वतन पर किए उसने जतन l
वो धरा बड़ी किस्मतवाली थी,
जहाँ भी पग पड़े ..
वह उद्धार हुआ l
उन्होंने झाँसी को अपने बच्चे-सा प्यार किया,
जब -जब बहादुरी का विषय छिड़ जाता है,
सबसे पहला नाम रानी लक्ष्मी बाई का ही आता है l
जब बात झाँसी पर आती है
तो रानी स्वयं को रण भूमि से दूर नहीं रख पाती है
ऐसा वार किया उन्होंने सब डर गए …
रानी को मात्र लड़ता देख ,
अंग्रेजो के इरादे भी मर गए l
लड़ने पर उनके,
गौरे डकैत काँपने लगे l
जान बचाकर अपनी , वो सब भागने लगे l
हिम्मतवाली घनी , बुद्धिमती रानी थी
मनिकर्णिका नाम था उनका
पर रानी लक्ष्मीबाई नाम से जानी जाती थी l
मुस्कान यादव
आयु – 16 साल