राखी पावन त्यौहार
राखी पावन त्यौहार, भाई बहन का प्यार ,
सुंदर हो उपहार, राखी मँगवाइये।
बहना करे इंतजार, द्वार देखे बार-बार,
बाँहे सूनी है बेकार,राखी बंधवाइये।
फौजी भाई हो तैनात, बहना की हो सौगात,
बाँहें सूनी बिन बात,हाथ बढवाइये।
कच्चे धागे का बन्धन,सदा स्नेह का बंधन।
होता माथे का चंदन, राखी बनवाइये।
डा.प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,प्रेम