राखी का त्योहार
राखी त्योहार
***********
१
रक्षाबंधन
प्यार का त्योहार
भाई बहन
२
श्रावण मास
पुर्णिमा को है आए
राखी तयोहार
३
थाली सजाए
रोली कुमकुम से
टीका लगाए
४
बांधे कलाई
रेशम की डोर से
रक्षा का वादा
५
भ्रातृ स्वसा का
झलकता है प्यार
दें उपहार
६
रूठें – मनायें
संग संग हैं खाये
साथ हैं खेले
७
दोनों के साये
आँचल में ससाये
माँ और बाप
७
भ्राता अभाव
बहन है मुरझाए
बगिया सूनी
९
बहन बिना
रहे सूनी कलाकारों
भाई अभागा
१०
भाई के संग
सदा खुलता रहे
मायका द्वार
११
ससुराल में
भाई का आगमन
जले दीपक
१२
नेह का रिश्ता
प्रेम में सिमटता
मेल मिलाप
१३
बच्चों का मामा
बहन का है भाई
प्यासे की आस
१४
हर्ष से मनायें
खुशियों का त्योहार
राखी का बंधन
१५
सुखविन्द्र
बहन कब बांधे
सूनी कलाई
*************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)