रहम
✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र में कल गुलजार साहिब को सुनते वक़्त एक अच्छी बात आई की जिंदगी में लोगों का आना भी एक मकसद होता है -कुछ तुम्हें आजमाएंगे तो कुछ सबक देकर सीखा कर जायेंगें तो कुछ इस्तेमाल करेंगें और कुछेक तुम्हें जीने का सही उद्देश्य बताएँगे …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जीवन में हमारे पास क्या नहीं था इसका अहसास सब कुछ खोने के बाद ही होता है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिस राज्य में आप राजा बन कर राज्य कर रहे थे उसी में अगर रंक बन कर रहना पड़े ,जिस महल में कल तक आप शानो शौकत से रह रहे थे अगर आपकी आँखों के सामने अगर उसी महल में कोई अपना आशियाना सजाये तो ह्रदय छलनी ही नहीं होता बल्कि जर्रा जर्रा टूट कर बिखर जाता है …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की कुदरत के कानून और ईश्वर की मर्जी बिना आप कितना भी चाह लें कुछ नहीं कर पाते सिवाय सही वक़्त का इंतज़ार करने और उसकी एक नजर सीधी पड़ने के …लेकिन फिर भी प्रयास जारी रखिये -कभी तो उसे भी रहम आएगा …!
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
?? विकास शर्मा “शिवाया”?
???
⚛️?☸️??