Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
30 Aug 2022 · 5 min read

रहने वाली वो परी थी ख़्वाबों के शहर में

शहर में था उसका एक शीशे का महल।
उस महल में देखा करती थी सतरंगी सपने,
उसे क्या पता था सपने झूठे निकलेंगे सारे।
हुआ यूँ कि एक दानव की नज़र पड़ गयी
उस नाज़ुक सी परी पे, उसने तोड़ डाला
एक ही वार में उसका वो शीश-महल,
कर क़ैद उड़ चला उसे सोने के ज़िंदान में।
बहुत हाथ- पैर मारती रही थी, रोई थी,
चिल्लाई थी, सबसे गुहार भी लगाई थी,
पर किसी ने बढ़ कर उसे बचाया नहीं था।
सब मुस्कुरा रहे थे उसके शीश- महल के
टूट जाने पर, उसके यूँ बेबस हो जाने पर।
दानव उस परी का बहुत ख़्याल रखता था,
मोहब्बत से देखा करता था, उसे अपने
पलकों पे बिठा कर रखता था, लेकिन
फिर भी क़ैद रखता था उसे ज़िंदान में।

उसे नफ़रत होती थी दानव से, देख कर
उसे हिकारत से नज़र फेर लिया करती थी
अपनी, उसने बहुत तरतीबे की क़ैद से
निकलने की, हाथों को ज़ख़्मी किया, खिज
कर सर भी फोड़ा अपना, सारी तद् -बीरें
नाक़ाम हुईं,

“हार कर उसने दानव से कहा,
सुनो, तुम जो मुझ से इतनी मोहब्बत करते
हो रिहाई क्यों नहीं दे देते मुझे, “मैं वापस
जाना चाहती हूँ अपने ख़्वाबों के शहर में,
फिर से बनाना चाहती हूँ अपने ख़्वाबों का
शीश- महल।”

सुन कर, दानव ने कहा,
“तुम हो मेरे ख़्वाबों की परी, तुम में मेरी
जान बसती है, कैसे आज़ाद कर दूँ”,
“तुम्हें देखे बिना जीना अब तो मुश्किल है,
बड़ी मुश्किल में अब तो मेरा दिल है”
तुम जो बोलोगी सब मैं करूँगा, पर अब
मैं तुम्हें आज़ाद नहीं करूँगा।”

परी ने लाख कोशिश की, उसे बहलाने की,
पर न हुई कामयाब। थक कर सोचा उसने,
“क्यों न इससे मोहब्बत का झूटा नाटक करूँ,
फिर मौक़ा मिलते ही इसे चपत दे जाऊँ।”

अब वो धीरे- धीरे खुद को बदलने लगी थी,
दानव की तरफ़, मीठी नज़रों से देख कर
मुस्कुराने लगी थी, प्यार से मीठी- मीठी
बातें करने लगी थी।

दानव तो पहले हैरान हुआ। फिर लगा
उसे, शायद उसके प्यार का असर होने
लगा है।

अब उसे भरोसा होने लगा था परी पे।

फिर उसने आज़ाद कर दिया परी को।
मौक़ा पा कर परी ने उसे बेहोशी की
दवा पिला दी। अब वो दानव दुनिया
से बे- ख़बर था।
परी आज़ाद हो गयी थी, निकल गयी थी
वो आसमा की सैर करने।
लेकिन दिल उसका बहुत उदास था, याद
आ रही थी उसे दानव की बार- बार।

दिल बे- सुकून था, मन बेचैन था।
“कभी दिल चाहता था, लौट जाने को,
कभी मन सोचता था, इतनी मुश्किल
से तो आज़ादी मिली है, उस भयानक
चेहरे वाले दानव के पास क्यों जाऊँ,
जिसको देख कर कराहियत होती है। ”

“लेकिन लाख दलील देने के बावजूद,
वो कामयाब नहीं हो पायी, दिल को
समझा नहींं पाई, फिर लौट आई वो
दानव के महल में। ”
उसे भयानक चेहरे वाले दानव से
मोहब्बत हो गयी थी, बे- इंतेहा
हो गयी थी।

उसने तक़दीर के आगे, आख़िर सर
झुका ही दिया था अपना।

मोहब्बत के एहसास ने भुला दिया था,
उसे, उसका ख़्वाबों का शहर।

रहने वाली वो परी थी ख़्वाबों के शहर में,
शहर में था उसका एक शीशे का महल,
उस महल में देखा करती थी सतरंगी सपने,
उसे क्या पता था सपने झूठे निकलेंगे सारे,
हुआ यूँ कि एक दानव की नज़र पड़ गयी
उस नाज़ुक सी परी पे, उसने तोड़ डाला
एक ही वार में उसका वो शीश-महल,
कर क़ैद उड़ चला उसे सोने के ज़िंदान में,
बहुत हाथ- पैर मारती रही थी, रोई थी,
चिल्लाई थी, सबसे गुहार भी लगाई थी,
पर किसी ने बढ़ कर उसे बचाया नहीं था,
सब मुस्कुरा रहे थे उसके शीश- महल के
टूट जाने पर, उसके यूँ बेबस हो जाने पर,
दानव उस परी का बहुत ख़्याल रखता था,
मोहब्बत से देखा करता था, उसे अपने
पलकों पे बिठा कर रखता था, लेकिन
फिर भी क़ैद रखता था उसे ज़िंदान में,
उसे नफ़रत होती थी दानव से, देख कर
उसे हिकारत से नज़र फेर लिया करती थी
अपनी, उसने बहुत तरतीबे की क़ैद से
निकलने की, हाथों को ज़ख़्मी किया, खिज
कर सर भी फोड़ा अपना, सारी तद् -बीरें
नाक़ाम हुईं, “हार कर उसने दानव से कहा,
सुनो, तुम जो मुझ से इतनी मोहब्बत करते
हो रिहाई क्यों नहीं दे देते मुझे, “मैं वापस
जाना चाहती हूँ अपने ख़्वाबों के शहर में,
फिर से बनाना चाहती हूँ अपने ख़्वाबों का
शीश- महल।” सुन कर, दानव ने कहा,
“तुम हो मेरे ख़्वाबों की परी, तुम में मेरी
जान बसती है, कैसे आज़ाद कर दूँ”,
“तुम्हें देखे बिना जीना अब तो मुश्किल है,
बड़ी मुश्किल में अब तो मेरा दिल है”
तुम जो बोलोगी सब मैं करूँगा, पर अब
मैं तुम्हें आज़ाद नहीं करूँगा।”
परी ने लाख कोशिश की, उसे बहलाने की,
पर न हुई कामयाब। थक कर सोचा उसने,
“क्यों न इससे मोहब्बत का झूटा नाटक करूँ,
फिर मौक़ा मिलते ही इसे चपत दे जाऊँ।”

अब वो धीरे- धीरे खुद को बदलने लगी थी,
दानव की तरफ़, मीठी नज़रों से देख कर
मुस्कुराने लगी थी, प्यार से मीठी- मीठी
बातें करने लगी थी।

दानव तो पहले हैरान हुआ। फिर लगा
उसे, शायद उसके प्यार का असर होने
लगा है।

अब उसे भरोसा होने लगा था परी पे।

फिर उसने आज़ाद कर दिया परी को।
मौक़ा पा कर परी ने उसे बेहोशी की
दवा पिला दी। अब वो दानव दुनिया
से बे- ख़बर था।
परी आज़ाद हो गयी थी, निकल गयी थी
वो आसमा की सैर करने।
लेकिन दिल उसका बहुत उदास था, याद
आ रही थी उसे दानव की बार- बार।

दिल बे- सुकून था, मन बेचैन था।
“कभी दिल चाहता था, लौट जाने को,
कभी मन सोचता था, इतनी मुश्किल
से तो आज़ादी मिली है, उस भयानक
चेहरे वाले दानव के पास क्यों जाऊँ,
जिसको देख कर कराहियत होती है। ”

“लेकिन लाख दलील देने के बावजूद,
वो कामयाब नहीं हो पायी, दिल को
समझा नहींं पाई, फिर लौट आई वो
दानव के महल में। ”
उसे भयानक चेहरे वाले दानव से
मोहब्बत हो गयी थी, बे- इंतेहा
हो गयी थी।

उसने तक़दीर के आगे, आख़िर सर
झुका ही दिया था अपना।

मोहब्बत के एहसास ने भुला दिया था,
उसे, उसका ख़्वाबों का शहर।

1 Like · 281 Views

You may also like these posts

......... शिक्षक देव........
......... शिक्षक देव........
Mohan Tiwari
वृक्षों की भरमार करो
वृक्षों की भरमार करो
Ritu Asooja
प्यार तो हम में और हमारे चारों ओर होना चाहिए।।
प्यार तो हम में और हमारे चारों ओर होना चाहिए।।
शेखर सिंह
"रियायत के रंग"
Dr. Kishan tandon kranti
3820.💐 *पूर्णिका* 💐
3820.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
P
P
*प्रणय*
नियोजित शिक्षक का भविष्य
नियोजित शिक्षक का भविष्य
साहिल
Dr. Arun Kumar shastri
Dr. Arun Kumar shastri
DR ARUN KUMAR SHASTRI
अमत्ता घनाक्षरी
अमत्ता घनाक्षरी
seema sharma
स्वतंत्रता
स्वतंत्रता
Mansi Kadam
खेती-बारी पर आधारित आठ गो दोहा
खेती-बारी पर आधारित आठ गो दोहा
आकाश महेशपुरी
ये जो मीठी सी यादें हैं...
ये जो मीठी सी यादें हैं...
Ajit Kumar "Karn"
पुरुष प्रधान समाज को गालियां देते हैं
पुरुष प्रधान समाज को गालियां देते हैं
Sonam Puneet Dubey
हिंदी हमारी मातृभाषा है जबकि हमने हिंदी बोलना माँ से सिखा ही
हिंदी हमारी मातृभाषा है जबकि हमने हिंदी बोलना माँ से सिखा ही
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
- सौदेबाजी -
- सौदेबाजी -
bharat gehlot
मन के हारे हार है
मन के हारे हार है
Vivek Yadav
गर्दिशें वक़्त पर ही होती है
गर्दिशें वक़्त पर ही होती है
Dr fauzia Naseem shad
*चलो आज झंडा फहराऍं, तीन रंग का प्यारा (हिंदी गजल)*
*चलो आज झंडा फहराऍं, तीन रंग का प्यारा (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
जागरूकता
जागरूकता
Rambali Mishra
अनसुलझे सवाल
अनसुलझे सवाल
आर एस आघात
जो हो इक बार वो हर बार हो ऐसा नहीं होता
जो हो इक बार वो हर बार हो ऐसा नहीं होता
पूर्वार्थ
महा शिवरात्रि
महा शिवरात्रि
Indu Nandal
आज कल...…... एक सच
आज कल...…... एक सच
Neeraj Agarwal
होली
होली
Madhu Shah
फूल कभी भी बेजुबाॅ॑ नहीं होते
फूल कभी भी बेजुबाॅ॑ नहीं होते
VINOD CHAUHAN
हे विश्वनाथ महाराज, तुम सुन लो अरज हमारी
हे विश्वनाथ महाराज, तुम सुन लो अरज हमारी
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
ME TIME
ME TIME
MEENU SHARMA
आज़ादी
आज़ादी
विजय कुमार नामदेव
बेटियां बोझ नहीं होती
बेटियां बोझ नहीं होती
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
इश्क़ में
इश्क़ में
हिमांशु Kulshrestha
Loading...