रद्दी के भाव
✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की लोग बाग आपकी सारी अच्छाइयां भूल जायेंगें बस आप एक गलती तो करो …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की राजनीती का सही अर्थ अधिकांशतः अयोग्य व्यक्तियों का योग्य व्यक्तियों पर शासन करना …,
जीवन चक्र के इस सफर में कहीं पढ़ा की अच्छा है श्री राम वानर सेना लेकर लंका गए अगर मनुष्य सेना होती तो आधे से ज्यादा तो स्वर्ण नगरी लंका के स्वर्ण मोह में रावण के पक्ष में जा खड़े होते …,वाह रे इंसान …?
आखिर में एक ही बात समझ आई की कुछ लोगों ने /रिश्तों ने इतना सीखा दिया की किसी भी इंसान की /रिश्तों की जरुरत से ज्यादा फिक्र करने पर वो लोग /रिश्ते तुम्हें रद्दी के भाव समझने लगेंगे ..
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
?? विकास शर्मा “शिवाया”?
???
⚛️?☸️??