रखो माहौल का पूरा ध्यान
अपनों का दिल खुश कर
सकती आपकी मुस्कान
आप सकुशल हैं उनको
हो जाएगा ये इत्मीनान
मगर विघ्न संतोषियों के
दिल पे लोट जाएंगे सांप
वे जज्ब नहीं कर पाते हैं
खुशी से दूजों का मिलाप
बड़े बुजुर्ग समझा गए कि
रखो माहौल का पूरा ध्यान
जहां जरूरी हो वहीं प्रकट
करो अपने चेहरे पे मुस्कान