*रंगों का ज्ञान*
दूध सफेद काले बाल,
लाल सेब खाओ निहाल।
हरी घास नीला आसमान,
काली रात से पकड़ो कान ।।१।।
बैंगनी बैंगन पीला आम,
भीड़ होगी लगेगा जाम।
जामुन जामुनी मीठे फल,
पढ़ोगे आज सुधरेगा कल।।२।।
काला बोर्ड चौक सफेद,
मिलकर रहो करो न भेद।
नारंगी सन्तरा भूरी डाल,
मिलेगा प्रोटीन खाओ दाल।।३।।
गुलाबी गुलाब सुरमई सुरमा,
हर काम मेहनत से करना।
इंद्रधनुष में रंग है सात,
मिलकर रहना सबके साथ।।