*”योग की महिमा”* योग दिवस पर
चाहो दूर रहना जो डॉक्टर से कर लो योग से यारी ।
बिना दवा और पैसे के योग से दूर हों सब बीमारी ।।
योग से बढ़कर कोई दवा नहीं, नित्य करो जन सारे ।
शरीर तन्दुरुस्त हो जाएगा, दूर हों जाएंगे रोग सारे ।।
स्वास्थ्य अच्छा जिसको चाहिए, वो योग को अपनाइए ।
खूब मिलेगी लम्बी उम्र, रोज की टेंशन भी दूर भगाइए ।।
सुंदर छरहरी निरोगी काया का, योग है रामबाण उपाय ।
सुबह सवेरे उठ जो योग करे, बीमारी निकट नहीं आय ।।
समझ गए जो योग की महिमा, वे नित्य योग को अपनाएं ।
एनर्जी से भरपूर,रोगों से दूर, स्वस्थ जीवन का आनंद उठाएं ।।