*** ” ये दरारों पर मेरी नाव…..! ” ***
” जब तक था मैं , जल तल में…
होकर मुझ पर सवार…;
चल पड़ते थे गतंब्य को , हर यार..!
कुछ ख़फा लहरों के ज़ोर…
कर गए किनारे मुझे…;
देख ज़मीं पर , कैसे हुई दरार..!
आज यूँ ही होकर लाचार…
तपता हूँ धूप में , हर रोज…;
पता नहीं कब आयेगा नाविक…
हाथ में , लेकर एक पतवार..!
बस खिंची तलवारें नज़र आती हैं…
आज हर रिश्ते की डोर में…,
कभी होता था प्रेम भाव…
जिन रिश्तों में…,
क्यों ..? ओ मीत… ओ मेरे यार..!
क्यों है ये रिश्तों में…
ये खिंचाव..?
क्यों..? नज़र आती है ये दरार..!
***************∆∆∆****************
* बी पी पटेल *
बिलासपुर ( छ.ग.)
२६ / ०२ / २०२३