ये जीवन जीने का मूल मंत्र कभी जोड़ना कभी घटाना ,कभी गुणा भाग
ये जीवन जीने का मूल मंत्र कभी जोड़ना कभी घटाना ,कभी गुणा भाग दौड़ लगाकर पूरी तरह तैयार रहना ।कहां झुकना,कहा उठना स्वाभाविक है।कभी मुड़ना कभी राह भटकना पड़ता है।
जीवन जीने के लिए न जाने कितने सपने को साकार करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और यह सब एक दूसरे के साथ कनेक्ट रहकर कभी अजनबी दुनिया में अपने आपको सम्हाल कर हिम्मत बंधा कर चलते चलते दूर निकल जाना है।
बस जीवन शैली सामने रखके अपने अनुभव के साथ साथ हिम्मत करके आगे बढ़ते जाना है।
शशिकला व्यास शिल्पी ✍️✨🌟🌹🙏
जय श्री कृष्णा जय श्री राधे