यूज एण्ड थ्रो युवा पीढ़ी
जिम्मेदारी से भाग रही
भाग रही युवा पीढ़ी
यूज एण्ड थ्रो कल्चर ने
कर दिया तबाह
समाज के ताने-बाने को
बेमानी हो रही विवाह संस्था
आजादी मे बाधक
ये है एक बंधन
मान रही युवा पीढ़ी
समझदारी भरे निवेश को
आफत समझ
पत्नी को गले मे
बांधना नही चाहते
लिव-इन-रिलेशनसिप के मामले
लगातार बढ़ते जा रहे
कल्चर बढ़ा रहा तलाक की दर
और हो रहा बर्बाद भविष्य बच्चों का
कब समझेगी युवा पीढ़ी
पत्नी को भी वस्तु समझ
थ्रो कर रहे
मन की आजादी, लाइफ और स्टाइल
नही होता फिट समाज के ढांचे मे
रिश्ते अहम-कड़ी व्यवस्था के
अकेले अपने अंदाज मे जी के
कहां जाएगी युवा पीढ़ी
व्यवस्था, धर्म और कानून मे
माना गया शादी को संस्था
प्रक्रिया पूरी न होने तक
कोई भी रिश्ते को
एकतरफा तोड़ नही सकता
लिव-इन मे बाध्यता नही होती
इसीलिए इसमे रहना
ज्यादा पसंद कर रहे युवा
लम्बे चले रिश्ते को तोड़ने के बाद
कई जिंदगियां तबाह होती
नही समझ रही युवा पीढ़ी
स्वरचित मौलिक
@ अश्वनी कुमार जायसवाल