यहां दिल का बड़ा होना महानता और उदारता का प्रतीक है, लेकिन उ
यहां दिल का बड़ा होना महानता और उदारता का प्रतीक है, लेकिन उससे भी बड़ा दिमाग रखने का मतलब है विवेक, समझ और सटीक निर्णय क्षमता को महत्व देना।
दिल अपना बड़ा रखो, प्रेम की हो धारा,
हर दुख-सुख में बहाओ, ममता का किनारा।
पर दिल से बढ़कर रखना, बुद्धि का सहारा,
सत्य-असत्य में फर्क, दिल से नहीं सारा।
दिल में हो करुणा, सबको अपनाना,
पर दिमाग से सोचो, कदम कहाँ बढ़ाना।
भावनाओं का ज्वार, न बहा ले जाए,
बुद्धि की रौशनी में, सत्य की राह पाए।
दिल की बातों में छुपी, हो अपनत्व की माला,
पर दिमाग से सजाना, सत्य का उजाला।
दिल बड़ा रखो जरूर, प्रेम का हो विस्तार,
पर दिमाग भी बड़ा हो, सही हो हर विचार।
इस जीवन के सफर में, दोनों का संग चाहिए,
दिल और दिमाग का, संतुलन अनमोल चाहिए।
दिल का बड़ा होना, प्रेम की पहचान,
पर उससे बड़ा दिमाग, देता सही ज्ञान।
इसलिए दिल में प्रेम, और दिमाग में समझ,
इन दोनों का संगम, जीवन की सच्ची राह में गड़ो