*मोबाइल पर पढ़ते बच्चे (बाल कविता)*
मोबाइल पर पढ़ते बच्चे (बाल कविता)
■■■■■■■■■■■■■■■
1️⃣
मोबाइल पर पढ़ते बच्चे
ऐसे आगे बढ़ते बच्चे
2️⃣
बिना परीक्षा अगली कक्षा
घर बैठे ही चढ़ते बच्चे
3️⃣
बिना दोस्त के सँग में खेले
नई जिंदगी गढ़ते बच्चे
4️⃣
खोया बचपन ,दोष समूचा
कोरोना पर मढ़ते बच्चे
■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451