*मैंने भगवान देखा है : 7 शेर*
मैंने भगवान देखा है : 7 शेर
________________________
( 1)
सबूतों की कमी है इसलिए थोड़ा हिचकता हूँ
मैं वरना घोषणा कर दूँ, मैने भगवान देखा है
(2)
वो मेरे पास आता है रोजाना इस तरह जैसे
यहीं पर पास रहता हो, प्रतीक्षा कर रहा मेरी
(3)
सुना है पूरी दुनिया का वो मालिक है बड़ा लेकिन
मुझे लगता है मैं उससे, वो मुझसे इश्क करता है
(4)
उसे एकांत की गहराइयों में मैने देखा है
जो उसके संग मस्ती है, किसी के संग कब मिलती
(5)
अगर हैं आप ईश्वर के यहाँ पर एक प्रतिनिधि तो
शराबी हूँ मैं, मस्ती आपकी थोडी कहें पी लूँ
(6)
मुझे सरकार के बारे में अब भी कुछ नहीं आता
कि मैने आज तक उनका कभी चेहरा नहीं देखा
(7)
समझकर मुफ्त की तुमसे रोजाना पी रहे हैं हम
कहाँ से लाऍंगे पैसे, अगर तुम माँग बैठे तो
_________________________
रचयिता :रवि प्रकाश
बाज़ार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451