मेरे राष्ट्र का सम्मान : वैश्विक प्रेरणा अभिव्यक्ति गीत
बना वक्त निर्दयी
कई जाने हैं गई!
हिंदुस्तान का मेरे,
सम्मान ले गई!
यह रोग पराए चीन से फैला
हुआ जिसका असर बहुत विषैला l
संक्रमण फैला लगा मौत का मेला,
मानव का तन – मन भय से अकेला l
स्वास्थ्य औषधि का हर तरह झमेला,
कालाबाजारी से खूब है खेला l
बना वक्त निर्दयी….. कई जाने हैं गई!
राष्ट्र को मेरे बदनाम कर गई!
नेता प्रशासन और सत्ताधारी
कुछ उत्तरदायी कुछ अत्याचारी
लोभी तो डरते कहीं खो ना जाए ,
प्रत्येक राज्य से सत्ता हमारी l
जनता की सेवा जिनको है प्यारी
वे निभा रहे हैं हर जिम्मेदारी l
वंदे मातरम… मातरम्…. वंदे मातरम्
ना हो जोश कम ओ साथी,
ना हो होश कम l
मुश्किल जीवन ऑक्सीजन बिन
हर रोज गई कई सांसे छिन l
जिनके षड्यंत्र ने प्राण लिए
उन असुरों को मानव मत गिन
बना वक्त निर्दयी….. कई जाने हैं गई l
राष्ट्र का मेरे सम्मान ले गई l
असुरी डायन का बच्चा है चाइना
बाप इसका दानव, कोई बहन भाई ना l
गद्दारों ने की बड़ी भूल है l
दुनिया की आंखों में झोंकी धूल है l
मेरे राष्ट्र के हित में क्या नहीं रूल है?
हुआ सब है धूमिल जो यहाँ मूल है l
माना कहते हैं हम बड़े कूल है l
ना कतई सहे हम यह विश्व शूल है
बना वक्त निर्दयी….. कई जाने हैं गई l
राष्ट्र का मेरे सम्मान ले गई l
दानवीर भारत की भूमि से,
जन मन संकल्प भरेंगे l
हर जीवन हम बना सुरक्षित
शक्ति आह्वान करेंगे l
ना हो सख्त हृदय ही ,
यहां रक्त है दैवीय l
बनो खूब सुरक्षित
माँ भारती कह रही l
वंदे मातरम… मातरम्…. वंदे मातरम्
ना हो जोश कम ओ साथी,
ना हो होश कम l
आओ विश्व के बंधु हर शोक मिटाए,
सब चीन को मिलकर सबक सिखाए l
नुकसान किया है हर्जाना लेंगे l
दुनिया के शत्रु को कड़ी सजा भी देंगे l
साहस से अभी और जियेंगे,
चाहे जो भी हो जाए l
साहस के कदम ये नहीं रुकेंगे,
जब तक ना लक्ष्य हम पाएं l
क्या दुनिया डर रही बस आह भर रही l
वसुधैव कुटुम्ब को बदनाम कर कर रही l
वंदे मातरम… मातरम्…. वंदे मातरम्
ना हो जोश कम.. ओ साथी… ना हो होश कम l
खींच कर लाई है सबको
जीवन जीने की उम्मीद,
नागरिकों का जमघट आज
हर एक हॉस्पिटल में है l
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना चाइना कातिल में है l
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ चाइना ,
हम अभी क्या तुझे बतायें क्या हमारे दिल में है ।
वंदे मातरम… मातरम्…. वंदे मातरम्
ना हो जोश कम.. ओ साथी… ना हो होश कम l
गीत सृजन : राहुल प्रसाद ? 9213823002
इंडियन आर्टिस्ट ग्रुप ? बदरपुर विधानसभा क्षेत्र,
नई दिल्ली-110044.