मेरे प्यारे भईया
समय चाहें कितना भी क्यों न बदल जाये लेकिन भाई बहन का खूबसूरत रिश्ता कभी भी नहीं बदल सकता, इसी खूबसूरत रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन वह प्यारा त्यौहार है जो भाई के मन में अपनी बहन की रक्षा करने के भाव को उत्पन्न करता है, वहीं भाई की कलाई पर बांधा जाने वाला रेशम का धागा भाई बहन के पवित्र रिश्ते को प्रेम व भावनात्मक मज़बूती भी प्रदान करता है।
जब बात रिश्तों की हो तो मेरा मानना है कि रिश्ता चाहें कोई भी हो हर रिश्ते की बुनियाद प्रेम, विश्वास और त्याग पर आधारित होनी चाहिए न कि धन और स्वार्थ पर, क्योंकि ये दोनों ही चीजें रिश्ते की गरिमा और प्रेम को स्वतः ही खत्म कर देती हैं, मेरे लिए रिश्तों में रूह का जुड़ाव बहुत मायने रखता है और रिश्तों में पक़ीज़गी रिश्तों को गहराई को मज़बूती ही प्रदान नहीं करती बल्कि उसे खूबसूरत भी बनाती है।
मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि मुझे आपके जैसे दुनिया के सबसे प्यारे भईया मिले, आप मेरे लिए क्या मायने रखते हैं मुझे ये बताने की ज़रूरत नहीं, रब से यही दुआ है कि आपकी ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से भरा हो और आपका प्यार भरा हाथ मेरे सिर पर हमेशा बना रहे (आमीन)
डाॅ फौज़िया नसीम शाद