मेरे पलों को भी संवारा करो,
मेरे पलों को भी संवारा करो,
कुछ वक्त तो जनाब हमारे साथ गुजारा करो।
ये आंसू मीठे लगते हैं बहुत,
इस समंदर को न खारा करो।
सातवें आसमान पर होती हूं मैं ख्वाबों में,
मुझे जमीं पे न उतारा करो।
वो नहीं आएगा लौटकर वापिस सब कहते हैं,
ये खता हुज़ूर न दोबारा करो।
अगर गम देने की हो तमन्ना मुझे,
तो अपने होंठों से मेरा नाम पुकारा करो।
अगर जीतना है इश्क में तुमको तो,
अपना सब कुछ किसी से हारा करो।
लहरें भी साजिश करने लगी हैं अब तो,
हर किनारे से किनारा करो।
जान तुमसे ज्यादा कीमती तो नहीं,
दे देंगे हम तुम बस इतना ही इशारा करो।
हम तो हर हाल में खुश रह लेते हैं,
आके कभी हमारी नज़र तो उतारा करो।