Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
15 Aug 2022 · 3 min read

मेरी हर शय बात करती है

मेरी हर शय बात करती है

ये जो सारी चीजें हैं मेरे कमरें की
मैं इन्हें बेजा़ और मेरी समझता था,
पर देखो कैसे तुमसे मिलते ही सब तुम्हारी तरफ हो गये
इनमें से तो कुछ ने तो मेरे हाथ पैर पकड़ लिया है
और इस कुर्सी ने तो जैसे मुझे जकड़ लिया है
देखो! आप किसी पर यकीन मत करना
ये सब झूठी बात बतायेंगे
यहां वहां के झूठे किस्से सुनाएंगे

कैलेंडर कहेगा – –
मैं महीनों उसी तारीख पर अटका रहता हूं,
जिस तारीख आप दोनों ने एक साथ चाय पी थी,

और वो बेसिन कहेगा – –
कि अक्सर मैंने इसकी आंखों में नमी देखी है
जब यह सिंक में प्लेट रख कर मेरे पास हाथ धोने आता है,
और धीरे से कहता है “शैतान लड़की”

और डायरी – –
वह तो कहेगी कि मुझे कुछ कहना ही नहीं है
सब कुछ तो लिखा है, आप खुद पढ़ लो, पर आप पढ़ना मत इसकी बातों में फंसना मत, ये तो बस कुछ भी कहते रहते हैं,

और घड़ी से तो आप बात तक मत करना
वो कहेगी कि मेरे होने का बस इतना मतलब है
कि सुबह शाम और रात बता देती हूँ, बाकी तो यह किसी का नाम जपता रहता है, और दिवारों से बातें करता रहता है, चाहे तो दिवारों से पूछ लो…

दिवारों, छत, और फर्श की तरफ आप देखना भी मत, मैं जानता हूँ कि ये सभी आप से क्या कहेंगे,
कहेंगे कि जैसे हम छः लोग चार दिवारें, छत और फर्श हैं, यह भी हमारा हिस्सा लगता है.. कोई अधूरा किस्सा लगता है, जो रहता यहाँ है, पर रहता कहीं और है, पर हां वहां उस दिवार पर किसी का नाम लिख रखा है। खुद से और उस दिवार से ना जाने क्या क्या बात करता रहता है,

और वो कुर्सी कहेगी कि – न जाने कितनी शाम हम दोनों ने बैठे-बैठे तुमसे बात करते हुए गुजार दी। मैं थक जाती हूँ और यह मेज पर सो जाता है, फिर नींद खुलती हैं तो बिस्तर लगाता है। चाहे तो तकिये से पूछ लो.. बिस्तर से पूछ लो – – –

यह सब झूठ बोल रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं करता मैं।
पर रहने दो अब आप तकिए से मत पूछने लग जाना मैं जानता हूं वह भी झूठ ही कहेगा,
वह कहेगा, “मैं ज्यादातर भीग ही जाता हूँ, कभी इसके आंसुओं से तो कभी इसकी कहानी/प्यार/और गम सुन कर अपने आंसुओं से। अच्छा है कि आँसू बेरंग होते हैं, वरना यह मेरा रंग जो तुम्हें दिख रहा है, कब का उसी रंग का हो गया होता जिस रंग के आंसू। मैं क्या-क्या बताऊँ इसके बारे में। हम तो बोल भी नहीं सकते वरना इसके हक में गवाही देते। और शायद इसे इसकी इबादत मिल जाती। हमें तो अब दिन भी याद नहीं कि ना जाने कितनी रातें एक नाम जपते हुए, शिसकिओं में इसकी रातें गुजर गइ होगीं। और कितनी दफे हमें “आप” मान कर हमें सीने से लगाए शिसकिओं के साथ सुबह हो गइ होगी। अब यह कहेगा कि हम सब झूठ बोल रहे हैं।
पर सबको पता है कि कौन सच बोल रहा है।

आप किसी का यकीन मत करो सब झूठ बोल रहे है
मैं ऐसा कुछ नहीं करता आप तो जानते हो मुझे..

3 Likes · 298 Views

You may also like these posts

तुम मुझमें अंगार भरो
तुम मुझमें अंगार भरो
Kirtika Namdev
तकनीकी की दुनिया में संवेदना
तकनीकी की दुनिया में संवेदना
Dr. Vaishali Verma
पूरी जिंदगानी लूटा देंगे उस ज़िंदगी पर,
पूरी जिंदगानी लूटा देंगे उस ज़िंदगी पर,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
3915.💐 *पूर्णिका* 💐
3915.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
"मुनासिब"
Dr. Kishan tandon kranti
समझाते इसको को हुए, वर्ष करीबन साठ ।
समझाते इसको को हुए, वर्ष करीबन साठ ।
RAMESH SHARMA
प्रेम का मतलब
प्रेम का मतलब
लक्ष्मी सिंह
चरम सुख
चरम सुख
मनोज कर्ण
तस्वीर तुम इनकी अच्छी बनाओ
तस्वीर तुम इनकी अच्छी बनाओ
gurudeenverma198
"गणेश चतुर्थी की शुभकामना "
DrLakshman Jha Parimal
#देसी_ग़ज़ल / #नइयां
#देसी_ग़ज़ल / #नइयां
*प्रणय*
जीवन का सुख सारा बचपन
जीवन का सुख सारा बचपन
Bharti Das
संत गुरु नानक देवजी का हिंदी साहित्य में योगदान
संत गुरु नानक देवजी का हिंदी साहित्य में योगदान
Indu Singh
दिवाकर उग गया देखो,नवल आकाश है हिंदी।
दिवाकर उग गया देखो,नवल आकाश है हिंदी।
Neelam Sharma
दादी की कहानी (कविता)
दादी की कहानी (कविता)
गुमनाम 'बाबा'
औरत बुद्ध नहीं हो सकती
औरत बुद्ध नहीं हो सकती
Surinder blackpen
जिंदगी
जिंदगी
पूर्वार्थ
कर्म फल भावार्थ सहित
कर्म फल भावार्थ सहित
Sudhir srivastava
आया नववर्ष
आया नववर्ष
विनोद कृष्ण सक्सेना, पटवारी
'भोर'
'भोर'
Godambari Negi
कभी कभी किसी व्यक्ति(( इंसान))से इतना लगाव हो जाता है
कभी कभी किसी व्यक्ति(( इंसान))से इतना लगाव हो जाता है
Rituraj shivem verma
* काव्य रचना *
* काव्य रचना *
surenderpal vaidya
दोहा 🌹💖
दोहा 🌹💖
Neelofar Khan
बेशर्मी से ... (क्षणिका )
बेशर्मी से ... (क्षणिका )
sushil sarna
ग़ज़ल एक प्रणय गीत +रमेशराज
ग़ज़ल एक प्रणय गीत +रमेशराज
कवि रमेशराज
सात फेरे
सात फेरे
Dinesh Kumar Gangwar
संवेदना सहज भाव है रखती ।
संवेदना सहज भाव है रखती ।
Buddha Prakash
सांसें थम सी गई है, जब से तु म हो ।
सांसें थम सी गई है, जब से तु म हो ।
Chaurasia Kundan
प्यार के पंछी
प्यार के पंछी
Neeraj Agarwal
ज़िंदगी क्या है क्या नहीं पता क्या
ज़िंदगी क्या है क्या नहीं पता क्या
Kanchan Gupta
Loading...