मेरी डायरी (भाग-2) कवि परिचय – राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’
मेरी प्रिय डायरी (भाग-2 ) (साहित्यिक परिचय)
-राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’, टीकमगढ़ (मप्र)
दिनांक 24-5-2021 समय रात 8:30
मेरी प्रिय डायरी,
आत्मिक स्नेह
हे मेरी प्यारी सी डायरी, कल पहले भाग मैंने अपना सामान्य परिचय दिया था। आज अपना साहित्यिक परिचय दे रहा हूं ताकि तुम मुझे किसी न किसी कोण से सदा याद रखो, मुझे भूलों नहीं।
साहित्यिक परिचय-
नाम :-राजीव नामदेव ‘‘राना लिधौरी’’
जन्म :-15.06.1972 (लिधौरा)
माता-पिताः- श्रीमती मिथलेश,श्री सी.एल.नामदेव
पत्नी एवं संतानः- श्रीमती रजनी नामदेव ।
कु.आकांक्षा एवं कु. अनुश्रुति
शिक्षा :-बी.एस.सी.(कृषि),एम.ए.(हिन्दी),पी.जी.डी.सी.ए.(कम्प्यूटर)
विधा :-कविता,ग़ज़ल,हायकू ,व्यंग्य, क्षणिका,लघुकथा,कहानी एंवं आलेख आदि।
प्रकाशन:- 1.अर्चना (कविता संग्रह,1997) 2.रजनीगंधा (हायकू संग्रह 2008)
3-नौनी लगे बुदेली’ (विश्व में बुंदेली का पहला हाइकु संग्रह, 2010)
4.राना का नज़राना (ग़ज़ल संग्रह 2015द्ध 5.लुक लुक की बीमारी’(बुंदेली व्यंग्य संग्रह 2017
6 सहित्यिक वट वृक्ष’ (ई बुक) (गद्य व्यंग्य संग्रह 2018
7.‘सृजन’(संपादन) 8.आकांक्षा पत्रिका (संपादन 2002 से अब तक)9.‘संगम’ (संपादन) 10.अनुरोध (संपादन)
11.‘नागफनी का शहर (व्यग्ंय संकलन) 12.‘दीपमाला’(उपसंपादन) 13. जज़्बात(उपसंपादन)
14 ‘श्रोता सुमन’ (उपसंपादन)
15 पं. दुर्गाप्रसाद शर्मा अभिनंदन ग्रंथ (सह संपादन-2016)
ई-बुक- अब तक 41+13=54 ई-बुक्स का संपादन
एवं राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में लगभग दो़ हज़ार रचनाओं का प्रकाशन, कवि-सम्मेलनों एवं मुशायरों में शिर्कत।
अप्रकाशित:- ग्यारह अप्रकाशित संग्रह
संपादक:- ‘आंकाक्षा’ पत्रिका (सन् 2006 से आज तक)
प्रसारण :-ई टी.व्ही.,दूरदर्शन,सहारा म.प्र.,आकाशवाणी छतरपुर,केन्द्र से प्रसारण।
सम्मान :-18 प्रदेशों से 107 साहित्यिक सम्मान प्राप्त। म.प्र. एवं उ.प्र. केे महामहिम तीन राज्यपालों द्वारा सम्मानित।
विशेष :-अब तक 271 साहित्यिक गोष्ठियों/कवि सम्मेलनों का सफल संयोजन/आयोजन।
78 देशों के ब्लाग पाठक
संप्रति :-संपादक- ‘आकांक्षा’ पत्रिका,
जिला अध्यक्ष:- म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़ (सन् 2002 से आज तक)
जिला अध्यक्ष:- वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
पूर्व महामंत्री : – अ.भा.बुन्देलखण्ड साहित्य एवं सस्ंकृति परिषद, टीकमगढ़
एडमिन- जय बुंदेली साहित्य समूह टीकमगढ़
पता :-नई चर्च के पीछे,शिवनगर कालौनी,कुंवरपुरा रोड,टीकमगढ़ (म.प्र.)पिनः472001 भारत
मोेबाइल :-09893520965
E Mail- ranalidhori@gmail.com
Blog – (1) rajeevranalidhori.blogspot.com
(2) ranalidhori15.blogspot.com
पढ़कर हंसना नहीं ये तो मेरा क्षणिक परिचय है और भी है बहुत कुछ है मेरे अंदर जो बाहर निकलने के लिए फड़फड़ा रहा है।
फिर कभी बताऊंगा।
बैसे सच कहूं तो पहली बार डायरी लिख रहा हूं। अब पता नहीं आपको पसंद आती है कि नहीं।
बाक़ी अगले भाग में बातें होगीं।
शुभरात्रि, स्वस्थ रहे, मस्त रहे।
आपका अपनी ही-
-राजीव नामदेव _राना लिधौरी’
संपादक-‘आकांक्षा’ पत्रिका
अध्यक्ष मप्र लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,टीकमगढ़
पिन कोड-472001 (मप्र) भारत
मोबाइल-91+9893520965
Email- ranalidhori@gmail.com
Blog- rajeevranalidhori.blogspot.com