मेरा हिन्दुस्तान
गाँव की गलियां उड़ती धूलें,
बाग़ महकते लगे हो झूलें,
धरती का श्रृंगार करें
जहाँ हरे खेत खलियान
वो मेरा हिन्दुस्तान,वो मेरा हिंदुस्तान
राम,कृष्ण हैं सुबह जहाँ
और आरती गंगा शाम
ईश्वर भी स्नान को आएं
जहाँ बनारस धाम
जहाँ मीरा,तुलसी सूर,कबीरा,
रहीमन और रसखान
वो मेरा हिंदुस्तान है वो मेरा हिन्दुस्तान..