मेरा वतन
जहां होली की ज्वाला जलती हो
जहां दीपों की माला सजती हो
जहां रमजान का पाक महीना हो
जहां राखी का त्योहार सलोना हो
जहां कृष्ण की जन्माष्टमी मनती हो
जहां राम की रामनवमी मनती हो
जहां हनुमान की हनुमान जयंती हो
भगवान महावीर की महावीर जयंती हो
जहां गंगा यमुना सरस्वती का संगम हो
जहां कुम्भ का आयोजन विहंगम हो
जहां साधु सन्यासियों का समागम हो
जहां सनातन धर्म का आगम हो
गर्व है मुझे मैं ऐसे देश का वासी हूँ
गर्व है मुझे मैं भारत वासी हूँ
मेरा वतन जहां जन गण मन की गूंज है
मेरा वतन जहां सर्व धर्म की गूंज है
वीर कुमार जैन
12 सितंबर 2021