मेरा प्यार
इस दिल की धड़कन हो तुम, मेरी श्वास भी तुम
तुम हो आधार मेरे जीवन संचार के
मेरा चैन हो तुम, मुस्कान भी तुम
तुम हो स्तम्भ मेरे विश्वास के
मेरी सोच हो तुम, ओभिव्यक्ति भी तुम
तुम हो प्रतिबिम्ब मेरे हर विचार के
मेरे सखा भी तुम, हम सफर भी तुम
तुम्ही स्त्रोत मेरे आत्मविश्वास के
जीवन की कटीली राह पे, गुलाब हो तुम
तुम हो प्रकाश मेरे अन्धकार के
डॉ. कामिनी खुराना (एम.एस., ऑब्स एंड गायनी)