मेरा देश
#विधा सरसी छंद
स्वर्ग देखने की इच्छा हो
देखो मेरा देश ।
भारत माता के दर्शन से
मिटते सभी कलेश।।
राजा राम अयोध्या नगरी
धरती पर अवशेष ।
कृष्ण की मथुरा व वृन्दावन
बलदाऊँ नागेश।।
गंगा यमुना सरस्वती का
सुंदर संगम क्षेत्र।
शोभित होता विंध्य हिमाचल
सतपुड़ा परिक्षेत्र।।
तीन ओर से जल ने घेरा
सागर अति उत्तंग।
भारत मेरा सब देशों से
अलग रूप सब दंग ।
धन्य धन्य जो जन्मे भारत
नर नारी भगवान ।
यहाँ सनातन हिन्दू संस्कृति
भारत की पहचान ।
गौरव अरु इतिहास पुराना
देता है संदेश ।
मानवता के सारे मानक
भारत सम को देश।
छल बल से ही जीता होगा
छोड़ धर्म ईमान ।
वरना ऐसा कौन शूरमा
लड़े समाने आन।
भारत में नर सिंह धरा के
कर देते बलिदान ।
शीश कटा देते हँस हँस कर
देश भक्ति पहचान ।।
राजेश कौरव सुमित्र