Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
19 Oct 2024 · 4 min read

मुझे भूल गए न

कहानी: ” मुझे भूल गए, माधव”

सौम्या हर दिन की तरह आज भी पुराने बाग़ के पास वाले मंदिर में आई थी। वही मंदिर जहाँ वह और माधव घंटों साथ बिताते थे। पत्थरों पर बैठकर दोनों ने कितनी बातें की थीं, मानो पूरी दुनिया से दूर हो गए हों। उन दिनों की यादें उसके दिल में जमीं धूल को हर रोज़ फिर से साफ कर देती थीं।

माधव, गाँव का सबसे होशियार लड़का था, पढ़ाई में अव्वल और सपनों से भरा हुआ। उसकी आँखों में बड़े शहर की चमक थी, जो गाँव के लोगों को तो शायद समझ नहीं आती, लेकिन सौम्या को उसकी हर बात का मतलब समझ आता था। वे दोनों एक दूसरे के इतने करीब थे कि लोगों ने उनके नाम साथ-साथ लेने शुरू कर दिए थे।

फिर एक दिन माधव ने बड़े शहर जाने का फैसला किया। सौम्या ने उसे रोकने की कोशिश की, मगर माधव के सपनों के आगे उसकी भावनाएँ छोटी पड़ गईं। “तुम लौट आओगे, है ना?” सौम्या ने आखिरी बार पूछा था, और माधव ने कहा, “मैं लौटकर आऊँगा, सौम्या। तुम मुझे भूल तो नहीं जाओगी?” और फिर वह चला गया।

वक्त बीतता गया। सौम्या हर दिन उसी जगह बैठकर माधव का इंतजार करती, उसके लौटने की आस में। पर माधव का कोई संदेश नहीं आया। साल गुज़रते रहे, गाँव के लोगों ने भी कहना शुरू कर दिया कि माधव शायद अब वापस न आए।

लेकिन सौम्या की उम्मीदें अभी भी कायम थीं। हर बार जब मंदिर की घंटियाँ बजतीं, उसे लगता कि माधव का कदमों की आहट सुनाई देगी। गाँव में लोग अब उसे समझाने लगे थे, “सौम्या, वो अब नहीं लौटेगा।” पर सौम्या के दिल ने कभी ये बात नहीं मानी। उसे लगता था कि माधव उसे भूला नहीं होगा।

और फिर, एक दिन खबर आई कि माधव की शादी शहर की एक लड़की से हो गई है। सौम्या का दिल जैसे टूटकर बिखर गया। उसे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे वह इस सच्चाई का सामना करे। मंदिर की घंटियाँ आज भी बजतीं, लेकिन उनमें अब पहले जैसी मिठास नहीं थी।

सौम्या सोचती, “तुम तो मुझे भूल गए न माधव, मगर मैं कैसे भूलूं? ये जगह, ये यादें, ये पल… ये सब तो मुझे हर दिन तुम्हारी याद दिलाते हैं। तुम्हारे बिना जीने का ख्याल ही बेमानी लगता है। तुम मेरे लिए सपने बनकर रह गए, जो कभी हकीकत में नहीं बदल सकते।”

सौम्या अब हर रोज़ उसी मंदिर में आती, लेकिन अब वह माधव के लौटने का इंतजार नहीं करती। वह जान गई थी कि कुछ रिश्ते अधूरे ही रह जाते हैं, और कुछ वादे कभी पूरे नहीं होते।

सौम्या अब अक्सर खुद से बातें करती, मानो माधव उसके सामने हो। “तुम तो मुझे भूल गए न, माधव? मगर मैं कैसे भूलूं?” यह सवाल उसके दिल में हर रोज़ गूंजता। वह सोचती, “क्या तुम्हें हमारी वो शामें याद नहीं आतीं जब हम दोनों घंटों बाग़ में बैठकर सपने बुना करते थे? क्या तुम भूल गए हो कि कैसे हम एक-दूसरे की खामोशियों को भी समझ लेते थे?”

सौम्या के लिए हर एक याद ताज़ा थी। मंदिर के घंटों की आवाज़, बाग़ की हवाएँ, और उन पत्थरों पर बसी उनकी हंसी। वह जानती थी कि माधव अब अपनी नई ज़िंदगी में खुश होगा, मगर उसकी दुनिया अब भी वहीं ठहरी थी, जहाँ माधव उसे छोड़कर गया था। उसकी उम्मीदें अब खामोश हो चुकी थीं, मगर दिल की किसी कोने में अब भी एक छोटी-सी लौ जल रही थी। शायद एक दिन माधव उसे याद करे, शायद उसे सौम्या के बिना अधूरा महसूस हो।

लेकिन फिर भी, हर बार जब वह मंदिर आती, उसे अहसास होता कि माधव की यादें उसकी अपनी सांसों का हिस्सा बन चुकी हैं। वो कैसे उन यादों को दिल से निकाल दे? वे बातें, वे मुलाकातें उसके अस्तित्व में इतनी गहरी बसी थीं कि उनसे दूर जाना खुद से दूर जाने जैसा था।

अब वह माधव के लौटने का इंतजार नहीं करती थी। उसे एहसास हो चुका था कि कुछ रिश्ते समय के साथ बदल जाते हैं, कुछ सवालों के जवाब कभी नहीं मिलते। और माधव के बिना जीने की आदत तो शायद उसे लग गई थी, लेकिन उसकी यादों के बिना जीने की कल्पना करना उसके लिए असंभव था।

उसकी ज़िंदगी अब एक अजीब सी दुविधा में उलझी थी। वह जान चुकी थी कि वह माधव के लिए अब सिर्फ़ एक बीती हुई कहानी थी, लेकिन माधव उसकी ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत हकीकत था। वह हर रोज़ माधव को याद करते हुए सोचती, “तुम तो मुझे भूल गए, माधव, मगर मैं कैसे भूलूं? तुम्हारी यादें ही तो हैं, जो मुझे जीने की वजह देती हैं।”

मंदिर के उस पुराने बाग़ में अब भी सौम्या की हंसी गूंजती थी, मगर वो हंसी अब अकेली थी।

कलम घिसाई

Language: Hindi
22 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
ये मानसिकता हा गलत आये के मोर ददा बबा मन‌ साग भाजी बेचत रहिन
ये मानसिकता हा गलत आये के मोर ददा बबा मन‌ साग भाजी बेचत रहिन
PK Pappu Patel
“ सर्पराज ” सूबेदार छुछुंदर से नाराज “( व्यंगयात्मक अभिव्यक्ति )
“ सर्पराज ” सूबेदार छुछुंदर से नाराज “( व्यंगयात्मक अभिव्यक्ति )
DrLakshman Jha Parimal
धर्म के नाम पे लोग यहां
धर्म के नाम पे लोग यहां
Mahesh Tiwari 'Ayan'
गुजर गई कैसे यह जिंदगी, हुआ नहीं कुछ अहसास हमको
गुजर गई कैसे यह जिंदगी, हुआ नहीं कुछ अहसास हमको
gurudeenverma198
रंग ही रंगमंच के किरदार होते हैं।
रंग ही रंगमंच के किरदार होते हैं।
Neeraj Agarwal
लाख बुरा सही मगर कुछ तो अच्छा हैं ।
लाख बुरा सही मगर कुछ तो अच्छा हैं ।
Ashwini sharma
ख्वाबों में भी तेरा ख्याल मुझे सताता है
ख्वाबों में भी तेरा ख्याल मुझे सताता है
Bhupendra Rawat
ऐ दिल न चल इश्क की राह पर,
ऐ दिल न चल इश्क की राह पर,
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
हुनर का मोल
हुनर का मोल
Dr. Kishan tandon kranti
वर्तमान साहित्यिक कालखंड को क्या नाम दूँ.
वर्तमान साहित्यिक कालखंड को क्या नाम दूँ.
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
"मिलते है एक अजनबी बनकर"
Lohit Tamta
बुरा समय
बुरा समय
Dr fauzia Naseem shad
ग़ज़ल _ मुसाफ़िर ज़िंदगी उसकी , सफ़र में हर घड़ी होगी ,
ग़ज़ल _ मुसाफ़िर ज़िंदगी उसकी , सफ़र में हर घड़ी होगी ,
Neelofar Khan
//••• हिंदी •••//
//••• हिंदी •••//
Chunnu Lal Gupta
"जीवन का सच्चा सुख"
Ajit Kumar "Karn"
सिर्फ़ वादे ही निभाने में गुज़र जाती है
सिर्फ़ वादे ही निभाने में गुज़र जाती है
अंसार एटवी
जब तक हम जीवित रहते हैं तो हम सबसे डरते हैं
जब तक हम जीवित रहते हैं तो हम सबसे डरते हैं
Sonam Puneet Dubey
फूल का शाख़ पे आना भी बुरा लगता है
फूल का शाख़ पे आना भी बुरा लगता है
Rituraj shivem verma
Tuning fork's vibration is a perfect monotone right?
Tuning fork's vibration is a perfect monotone right?
Chaahat
🙅बस एक सवाल🙅
🙅बस एक सवाल🙅
*प्रणय*
पद्मावती पिक्चर के बहाने
पद्मावती पिक्चर के बहाने
Manju Singh
जीत मुश्किल नहीं
जीत मुश्किल नहीं
Surinder blackpen
सजि गेल अयोध्या धाम
सजि गेल अयोध्या धाम
मनोज कर्ण
कांग्रेस के नेताओं ने ही किया ‘तिलक’ का विरोध
कांग्रेस के नेताओं ने ही किया ‘तिलक’ का विरोध
कवि रमेशराज
मेरी नज्म, मेरी ग़ज़ल, यह शायरी
मेरी नज्म, मेरी ग़ज़ल, यह शायरी
VINOD CHAUHAN
विषय - स्वाधीनता
विषय - स्वाधीनता
DR ARUN KUMAR SHASTRI
4441.*पूर्णिका*
4441.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
नारी सम्मान
नारी सम्मान
Sanjay ' शून्य'
ज़माने में
ज़माने में
surenderpal vaidya
Inspiring Poem
Inspiring Poem
Saraswati Bajpai
Loading...