Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
19 Oct 2024 · 4 min read

मुझे भूल गए न

कहानी: ” मुझे भूल गए, माधव”

सौम्या हर दिन की तरह आज भी पुराने बाग़ के पास वाले मंदिर में आई थी। वही मंदिर जहाँ वह और माधव घंटों साथ बिताते थे। पत्थरों पर बैठकर दोनों ने कितनी बातें की थीं, मानो पूरी दुनिया से दूर हो गए हों। उन दिनों की यादें उसके दिल में जमीं धूल को हर रोज़ फिर से साफ कर देती थीं।

माधव, गाँव का सबसे होशियार लड़का था, पढ़ाई में अव्वल और सपनों से भरा हुआ। उसकी आँखों में बड़े शहर की चमक थी, जो गाँव के लोगों को तो शायद समझ नहीं आती, लेकिन सौम्या को उसकी हर बात का मतलब समझ आता था। वे दोनों एक दूसरे के इतने करीब थे कि लोगों ने उनके नाम साथ-साथ लेने शुरू कर दिए थे।

फिर एक दिन माधव ने बड़े शहर जाने का फैसला किया। सौम्या ने उसे रोकने की कोशिश की, मगर माधव के सपनों के आगे उसकी भावनाएँ छोटी पड़ गईं। “तुम लौट आओगे, है ना?” सौम्या ने आखिरी बार पूछा था, और माधव ने कहा, “मैं लौटकर आऊँगा, सौम्या। तुम मुझे भूल तो नहीं जाओगी?” और फिर वह चला गया।

वक्त बीतता गया। सौम्या हर दिन उसी जगह बैठकर माधव का इंतजार करती, उसके लौटने की आस में। पर माधव का कोई संदेश नहीं आया। साल गुज़रते रहे, गाँव के लोगों ने भी कहना शुरू कर दिया कि माधव शायद अब वापस न आए।

लेकिन सौम्या की उम्मीदें अभी भी कायम थीं। हर बार जब मंदिर की घंटियाँ बजतीं, उसे लगता कि माधव का कदमों की आहट सुनाई देगी। गाँव में लोग अब उसे समझाने लगे थे, “सौम्या, वो अब नहीं लौटेगा।” पर सौम्या के दिल ने कभी ये बात नहीं मानी। उसे लगता था कि माधव उसे भूला नहीं होगा।

और फिर, एक दिन खबर आई कि माधव की शादी शहर की एक लड़की से हो गई है। सौम्या का दिल जैसे टूटकर बिखर गया। उसे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे वह इस सच्चाई का सामना करे। मंदिर की घंटियाँ आज भी बजतीं, लेकिन उनमें अब पहले जैसी मिठास नहीं थी।

सौम्या सोचती, “तुम तो मुझे भूल गए न माधव, मगर मैं कैसे भूलूं? ये जगह, ये यादें, ये पल… ये सब तो मुझे हर दिन तुम्हारी याद दिलाते हैं। तुम्हारे बिना जीने का ख्याल ही बेमानी लगता है। तुम मेरे लिए सपने बनकर रह गए, जो कभी हकीकत में नहीं बदल सकते।”

सौम्या अब हर रोज़ उसी मंदिर में आती, लेकिन अब वह माधव के लौटने का इंतजार नहीं करती। वह जान गई थी कि कुछ रिश्ते अधूरे ही रह जाते हैं, और कुछ वादे कभी पूरे नहीं होते।

सौम्या अब अक्सर खुद से बातें करती, मानो माधव उसके सामने हो। “तुम तो मुझे भूल गए न, माधव? मगर मैं कैसे भूलूं?” यह सवाल उसके दिल में हर रोज़ गूंजता। वह सोचती, “क्या तुम्हें हमारी वो शामें याद नहीं आतीं जब हम दोनों घंटों बाग़ में बैठकर सपने बुना करते थे? क्या तुम भूल गए हो कि कैसे हम एक-दूसरे की खामोशियों को भी समझ लेते थे?”

सौम्या के लिए हर एक याद ताज़ा थी। मंदिर के घंटों की आवाज़, बाग़ की हवाएँ, और उन पत्थरों पर बसी उनकी हंसी। वह जानती थी कि माधव अब अपनी नई ज़िंदगी में खुश होगा, मगर उसकी दुनिया अब भी वहीं ठहरी थी, जहाँ माधव उसे छोड़कर गया था। उसकी उम्मीदें अब खामोश हो चुकी थीं, मगर दिल की किसी कोने में अब भी एक छोटी-सी लौ जल रही थी। शायद एक दिन माधव उसे याद करे, शायद उसे सौम्या के बिना अधूरा महसूस हो।

लेकिन फिर भी, हर बार जब वह मंदिर आती, उसे अहसास होता कि माधव की यादें उसकी अपनी सांसों का हिस्सा बन चुकी हैं। वो कैसे उन यादों को दिल से निकाल दे? वे बातें, वे मुलाकातें उसके अस्तित्व में इतनी गहरी बसी थीं कि उनसे दूर जाना खुद से दूर जाने जैसा था।

अब वह माधव के लौटने का इंतजार नहीं करती थी। उसे एहसास हो चुका था कि कुछ रिश्ते समय के साथ बदल जाते हैं, कुछ सवालों के जवाब कभी नहीं मिलते। और माधव के बिना जीने की आदत तो शायद उसे लग गई थी, लेकिन उसकी यादों के बिना जीने की कल्पना करना उसके लिए असंभव था।

उसकी ज़िंदगी अब एक अजीब सी दुविधा में उलझी थी। वह जान चुकी थी कि वह माधव के लिए अब सिर्फ़ एक बीती हुई कहानी थी, लेकिन माधव उसकी ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत हकीकत था। वह हर रोज़ माधव को याद करते हुए सोचती, “तुम तो मुझे भूल गए, माधव, मगर मैं कैसे भूलूं? तुम्हारी यादें ही तो हैं, जो मुझे जीने की वजह देती हैं।”

मंदिर के उस पुराने बाग़ में अब भी सौम्या की हंसी गूंजती थी, मगर वो हंसी अब अकेली थी।

कलम घिसाई

Language: Hindi
32 Views

You may also like these posts

‌सोच हमारी अपनी होती हैं।
‌सोच हमारी अपनी होती हैं।
Neeraj Agarwal
क्या अजीब बात है
क्या अजीब बात है
Atul "Krishn"
क्या मजहब के इशारे का
क्या मजहब के इशारे का
प्रकाश जुयाल 'मुकेश'
ग़ज़ल
ग़ज़ल
प्रीतम श्रावस्तवी
#माँ गंगा से . . . !
#माँ गंगा से . . . !
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
There is nothing wrong with slowness. All around you in natu
There is nothing wrong with slowness. All around you in natu
पूर्वार्थ
रामलला
रामलला
Saraswati Bajpai
न अभिमानी बनो
न अभिमानी बनो
Kaviraag
ज़िन्दगी दर्द का
ज़िन्दगी दर्द का
Dr fauzia Naseem shad
प्रेम की परिभाषा क्या है
प्रेम की परिभाषा क्या है
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
*हुस्न तेरा  है  गरूर भरा*
*हुस्न तेरा है गरूर भरा*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
आंसू
आंसू
Uttirna Dhar
मैं विवेक शून्य हूँ
मैं विवेक शून्य हूँ
संजय कुमार संजू
मशीनों ने इंसान को जन्म दिया है
मशीनों ने इंसान को जन्म दिया है
Bindesh kumar jha
मैं राम का दीवाना
मैं राम का दीवाना
Vishnu Prasad 'panchotiya'
*पानी केरा बुदबुदा*
*पानी केरा बुदबुदा*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
Guilt
Guilt
सुकृति
ये वक्त
ये वक्त
meenu yadav
2707.*पूर्णिका*
2707.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
एक दूसरे से बतियाएं
एक दूसरे से बतियाएं
surenderpal vaidya
सरसी छंद
सरसी छंद
seema sharma
जिंदगी और मौत (गजल )
जिंदगी और मौत (गजल )
ओनिका सेतिया 'अनु '
उम्र गुजर जाती है किराए के मकानों में
उम्र गुजर जाती है किराए के मकानों में
करन ''केसरा''
मजबूर हूँ यह रस्म निभा नहीं पाऊंगा
मजबूर हूँ यह रस्म निभा नहीं पाऊंगा
gurudeenverma198
गोरे गोरे गाल
गोरे गोरे गाल
RAMESH SHARMA
जिंदगी के तराने
जिंदगी के तराने
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
ख्वाब उसी के पूरे होते
ख्वाब उसी के पूरे होते
लक्ष्मी सिंह
मैंने उनका जाना भी देखा है जिनके जानें जाती थी जान अब मुझे क
मैंने उनका जाना भी देखा है जिनके जानें जाती थी जान अब मुझे क
Vishvendra arya
!..........!
!..........!
शेखर सिंह
इसी आस पे
इसी आस पे
Dr. Kishan tandon kranti
Loading...