मुझे भारतीय होने पर गर्व है,
हिंदू धर्म और संभावना
.
क्या अब वक्त आ गया है ?
क्या हिंदू धर्म ….,
ज्यादातर पाखंड से भरा हुआ ?
क्या उसे आधुनिकता और विज्ञान के सहारे की जरूरत है ?
.
जो कि हर समय मजाक का केंद्र बना हुआ है ?
आए दिन किसी रीति-रिवाज,
परम्परा को लेकर अभद्र टिप्पणी,
विधियों से छेड़-छाड़ के लिए कोई न कोई जिम्मेदार पर कोई धर्म नहीं !
.
उन लोगों को मैं बता दूँ ?
हमें जागरण के सूत्र मालूम नहीं है,
.
जाति और वर्ण इसकी भर्त्सना गहरा दाग,
हिंदू धर्म पर सिर्फ ब्राह्मणों एवं स्वर्ण वर्ग का कब्जा इसको छोड़ कर धरती पर सबसे ज्यादा संभावना वाला धर्म,
खोजना मुश्किल है ?
.
पूर्णता पाखंड नहीं है हिंदू धर्म ,
मुझे गर्व है भारतीय हु..।।