मुझे कहां मिलेगा काम ____ गीत
मुझे कहां मिलेगा काम, होगा कौन सा वह मुकाम।
अरे रे रे रे ओ भाई।
करूं कैसे अपनी कमाई
अरे रे रे रे ओ भाई ।।
जब से को रोना आया, संकट यह ऐसा लाया।
विद्यालय बंद कराया, मै शिक्षक पड़ा न पाया।।
छूट गया वह धाम।
अरे रे रे रे ओ भाई।
मुझे कहां मिलेगा काम, होगा कौन सा वह मुकाम।
अरे रे रे रे ओ भाई।।
न था मै सरकारी, निजी शाला में जिंदगी गुजारी।
मां के मंदिर का पुजारी, शाला बंद है अब तो हमारी।।
करूं कब तक मै विश्राम।
अरे रे रे रे ओ भाई।
मुझे कहां मिलेगा काम, होगा कौन सा वह मुकाम।।
अरे रे रे रे ओ भाई।।
राजेश व्यास अनुनय