मुझे अपने राजा की रानी बनना है
मुझे अपने राजा की रानी बनना है,
जिसे सिर्फ तुम पढ़ सको वो कहानी बनना है।
तेरे प्यार में पागल हूं इतना,
मुझे इस पागलपन की निशानी बनना है।
धूप लगे तुझको तो मैं साया बन जाऊं,
शीतल कर दे जो मन को, ऐसा बारिश का पानी बनना है।
कड़ी दोपहरी में बदन जलने लगे जब तुम्हारा,
तब मुझे शाम सुहानी बनना है।
मेरी जिंदगी तुम बन जाना और
मुझे तुम्हारी जिंदगानी बनना है।