Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
30 Jan 2021 · 3 min read

मुक्तामणि छंद एवं मुक्तामणि कुंडल

मुक्तामणि छंद [सम मात्रिक]. एवं मुक्तामणि कुंडल
विधान – 25 मात्रा, 13,12 पर यति,
विषम चरण में यति 12
चरणान्त में वाचिक भार 22 या गागा l
कुल चार चरण, क्रमागत दो-दो चरण तुकांत l
========================
मुक्तामणि कुंडल
हिंदी में दो सौ से अधिक अभी लोकप्रिय छंद हैं , और गेयता के आधार पर नए छंद भी सृजित हो जाते हैं , कुछ विद्वान जितना अपने गुरु से पढकर आए हैं , उससे आगे कुछ स्वीकार ही नहीं करते हैं, प्रलाप विवाद के अखाड़े में ताल ठोकने‌ लगते हैं , खैर इस विषय को‌ यहाँ छोड़ते हैं
यहाँ हम चर्चा कर रहे है , मुक्तामणि छंद से आधारित मुक्तामणि कुंडल की | कुंडल कान में पहनने बाला एक गोल आकृति का आभूषण है , यह आकृति जहाँ से प्रारंभ होती है , वहीं पर आकर समाप्त होती है
मुक्तामणि कुंडल की शैली , कुंडलिया , कुंडलिनी से‌‌ ली गई है
विधान मुक्तामणि छंद का व शैली कुंडलिया कुंडलिनी से है
======================
मुक्तामणि छंद –
गान धवलता से नहीं , होता है उजयाला |
बदबू कचरा ढ़ेर हो , क्या कर देगा ताला ||

(इस छंद में अधोलिखित सृजन से मुक्तामणि कुंडल बन जाएगा )
?
क्या कर देगा ताला , चाहते पूर्ण सफलता |
दूर हटाना गंदगी , पाएं गान धवलता ||
====================
{इसी तरह नीचे लिखा सृजन मुक्तामणि छंद एव मुक्तामणि कुंडल समझिए ) मुक्तामणि कुंडल में छंद का चौथा चरण ही पांचवा , (१२ मात्रा) रहेगा व आगे छटवाँ १३ मात्रा का हो जाएगा , पर सातवाँ , आठवां अपने विधान १३-१२-पर रहेगा |तथा जिस चौकल शब्द से प्रारंभ किया था , उसी चौकल शब्द से समापन होगा | यह कुंडल चौकल से ही प्रारंभ करना होगा क्योकि इसमें चरणांत २२ मात्रिक होता है
=====================
अपना गाकर गान जो, अपनी बाजू ठोके |
उनको तोता मानिए , कौन उसे क्यो रोके ||
+?
कौन उसे क्यो रोके, पालकर झूंठा सपना |
विषधर बनते दर्प के, घात करें खुद अपना ||
————————-
रखता जीवन में सही , जो‌ भी नेक इरादा |
उनका भी ईश्वर सदा , पूरा करता वादा ||
+?
पूरा करता वादा , सत्य सुभाष. अब कहता |
मिली सफलता जानिए, जो जीवन शुचि रखता ||
———————–
भोले ऊपर से दिखे , चालाकी हो अंदर |
क्या कर बैठे कब कहाँ , समझों इनको बंदर ||
+?
समझों इनको बंदर , डाल से चीं चीं बोलें |
अपना ही हित साधता , ऊपर नीचे डोलें ||
————————
कागा कपटी बोलता , हमें मोर ही जानो |
काँव – काँव करता रहे , कहें गीत ही मानो ||
+?
कहे गीत ही मानो , लहराकर एक धागा ||
कहता रस्सी जानिए , धोखा‌ देता कागा ||
——————-
माली देखो बाग का , नेह‌ सभी से रखता |
फूलों की माला बने , उपवन पूरा हँसता ||
+?
उपवन पूरा हँसता , देखिए बजती ताली |
बंदन होता बाग का , हर्षित रहता माली ||
————
मुख में भरकर गालियाँ, जो भी नभ में थूके |
खुद के मुख पर लोटता , कर्म यहाँ पर चूके ||
+?
कर्म यहाँ पर चूके, लगाकर आगी सुख में |
अमृत को तज आदमी,रखता विष को मुख में ||
————––
©सुभाष सिंघई
एम•ए• हिंदी‌ साहित्य , दर्शन शास्त्र
जतारा (टीकमगढ)म०प्र०
=========
मुक्तामणि छंद

अपना हित ही देखना , नहीं बुरीं हैं बातें |
पर ऐसा मत कीजिए ,चलें किसी पर लातें ||

शोर मचाने से नहीं , कभी बरसता पानी |
रटत- रटत हरि नाम भी , तोता बना न ज्ञानी ||

एक अनीति कर गई , रावण की बदनामी |
करते जो ताजिंदगी , क्या‌ समझेगें कामी |

ज़ख्म कुरेदे जग सदा , देकर चोट निशानी |
आरोपों को थोपता , करता है नादानी ||

छाया के सँग फल मिलें, और दाम भी मिलते |
पर पत्थर मत मारिए , आम पेड़ जब लगते ||

हम समझे हालात को , हल करने की ठानी |
हाथ जलाकर आ गए , कड़वा पाया पानी ||

मिलती रहती हैं यहाँ , मतलब की सब यारी |
अजमाकर भी देख लो, दिल में चुभे कटारी ||

देखो इस संसार में , तरह-तरह के‌‌ रोगी |
सबके अपने रोग हैं , दाँव पेंच उपयोगी ||

ज्ञानी अब सब लोग हैं, कौन करे नादानी |
नहीं मुफ़्त में बाँटिए , अपना अनुभव पानी ||

माल बाँटिए मुफ़्त में , कमी निकालें खोजी |
कचरा जाओ बेचनें , चल जाती है रोजी ||

©सुभाष सिंघई
एम•ए• हिंदी‌ साहित्य , दर्शन शास्त्र
जतारा (टीकमगढ)म०प्र०

1 Like · 3 Comments · 1782 Views

You may also like these posts

बिखरे खुद को, जब भी समेट कर रखा, खुद के ताबूत से हीं, खुद को गवां कर गए।
बिखरे खुद को, जब भी समेट कर रखा, खुद के ताबूत से हीं, खुद को गवां कर गए।
Manisha Manjari
यूं हज़ार बहाने हैं तुझसे बात करने को ऐ ज़िंदगी!
यूं हज़ार बहाने हैं तुझसे बात करने को ऐ ज़िंदगी!
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
Rainbow on my window!
Rainbow on my window!
Rachana
सोचता हूँ एक गीत बनाऊं,
सोचता हूँ एक गीत बनाऊं,
श्याम सांवरा
- प्रतिक्षा
- प्रतिक्षा
bharat gehlot
सुना है फिर से मोहब्बत कर रहा है वो,
सुना है फिर से मोहब्बत कर रहा है वो,
manjula chauhan
"बहनों के संग बीता बचपन"
Ekta chitrangini
आज अकेले ही चलने दो।
आज अकेले ही चलने दो।
Kumar Kalhans
हास्य - रायते का चक्कर
हास्य - रायते का चक्कर
Sudhir srivastava
संस्कार
संस्कार
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
यादों के संसार की,
यादों के संसार की,
sushil sarna
है कोई तेवरी वाला जो... +शम्भुदयाल सिंह ‘सुधाकर’
है कोई तेवरी वाला जो... +शम्भुदयाल सिंह ‘सुधाकर’
कवि रमेशराज
पारस्परिक सहयोग आपसी प्रेम बढ़ाता है...
पारस्परिक सहयोग आपसी प्रेम बढ़ाता है...
Ajit Kumar "Karn"
"तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
शेखर सिंह
* यौवन पचास का, दिल पंद्रेह का *
* यौवन पचास का, दिल पंद्रेह का *
DR ARUN KUMAR SHASTRI
* सामने आ गये *
* सामने आ गये *
surenderpal vaidya
*दादा जी डगमग चलते हैं (बाल कविता)*
*दादा जी डगमग चलते हैं (बाल कविता)*
Ravi Prakash
मां का दर रहे सब चूम
मां का दर रहे सब चूम
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
*आओ मिलकर नया साल मनाएं*
*आओ मिलकर नया साल मनाएं*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
अगहन कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के
अगहन कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के
Shashi kala vyas
"सवाल"
Dr. Kishan tandon kranti
23/196. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/196. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
मैं हूं न ....@
मैं हूं न ....@
Dr. Akhilesh Baghel "Akhil"
कह दो
कह दो
Meera Thakur
*Relish the Years*
*Relish the Years*
Poonam Matia
पटाक्षेप
पटाक्षेप
इंजी. संजय श्रीवास्तव
मौजूदा ये साल मयस्ससर हो जाए
मौजूदा ये साल मयस्ससर हो जाए
Shweta Soni
ये कलयुग है ,साहब यहां कसम खाने
ये कलयुग है ,साहब यहां कसम खाने
Ranjeet kumar patre
क्या ?
क्या ?
Dinesh Kumar Gangwar
नैन
नैन
डॉ नवीन जोशी 'नवल'
Loading...