Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 Jul 2023 · 6 min read

मुक्तक 3

1 से 51 तक मुक्तक

28
आएगी दीपावली जब जगमगाती रात होगी
आगमन लक्ष्मी का होगा, खुशियों की बरसात होगी
द्वार पर तोरण हँसेगा मुस्कुराएगी रंगोली
हर तरफ जब खूबसूरत दीपों की बारात होगी

29
वक़्त अपने लिये भी हमको न मिल पाता है
सारा ही तेरे खयालों में गुजर जाता है
जब कभी पूछते हो हमसे कि कैसे हैं हम
एक सैलाब निगाहों में उतर आता है

30
जीत किस्मत में अपनी लिखी ही नहीं
हमको इज्जत कभी भी मिली ही नहीं
अपनी साँसे तो कहने को चलती रहीं
ज़िन्दगी पर कहीं भी दिखी ही नहीं

31
हर पल बस तेरे ही सपने बुनती हूँ
तेरी यादों से महलों को चुनती हूँ
मेरे दिल में बस तेरे ही सरगम हैं
तेरी धड़कन अपने दिल में सुनती हूँ

32
हमारे बीच ये कैसी बताओ प्रीत है
हमारी हार में तुमने मनायी जीत है
दिखाने को हमारे इन लबों पर है हँसी
मगर इन धड़कनों में दर्द का संगीत है

33
अकेले हैं हम अब नहीं कोई भी गम
नही हममें दम अब नहीं कोई भी गम
है काँटों भरी हर डगर ज़िन्दगी की
घिरा भी है तम अब नहीं कोई भी गम

34
आँखों की मैं किताब पढ़ती हूँ
बात अपनी ग़ज़ल में कहती हूँ
मैं हूँ सूरज मुखी तो दिनकर तुम
मैं तुझे देखकर ही खिलती हूँ

35
दिल की जब भी सुनी कहानी है
बहता आंखों से खारा पानी है
हम मगर कुछ भी कर नहीं सकते
दर्द तो इश्क की रवानी है

36
गम में डूबी है धरा, लगती है बेहाल
बदल गया इंसान है, इसका करे मलाल
नदियाँ पर्वत ये गगन,सभी खो रहे रूप
दूषित ये पर्यावरण,बुरा सभी का हाल

37
किसलिये तकरार की बातें करें
आर की या पार की बातें करें
चार दिन की ज़िन्दगी हमको मिली
क्यों नहीं बस प्यार की बातें करें

38
प्यार समंदर से भी अपना गहरा है
लहरों पर जिसके बस दिल का पहरा है
कितने भी तूफान ज़माना ले आये
उफान मगर मुहब्बत का कब ठहरा है

39
राम नहीं मिलते ढूँढे से ,रावण की भरमार
और जलाते हैं हम रावण, बस ये ही हर बार
अच्छाई की पूछ नहीं है, रही बुराई जीत
जग में अब फलफूल रहा है, नफरत का व्यापार

40
मन का भँवरा बावला, रहता है बेचैन
सपनों के ही बाग में, फिरता है दिन रैन
जब भी सपने टूटते, होता चकनाचूर
लेकिन होने पर सफल,पा भी लेता चैन

41
ख्वाब में भी बस तुम्हें लिखते रहे
हम तुम्हारी याद में ऐसे बहे
सोते सोते आँसुओं से तकिये पर
छप गये हैं शब्द सारे अनकहे

42
महक रही हैं मेरे दिल की वादियाँ कितनी
चहक रही हैं धड़कनों की घाटियाँ कितनी
है बेकरार इंतज़ार में तुम्हारे दिल
मिलन की इसने बना डालीं झाँकियाँ कितनी

43
कटीली वक़्त की है देखो झाड़ियाँ कितनी
बनाई है दिलों में इसने दूरियाँ कितनी
पराए लग रहे हैं आज तो जो थे अपने
न जाने हारेंगे हम और बाजियाँ कितनी

44
उम्र की उगती कटती फसल भी रही
रोज कहती नई इक ग़ज़ल भी रही
जानती थी हकीकत तेरी ज़िन्दगी
ख्वाब के चुनती पर मैं महल भी रही

45
धूप कड़ी कितनी भी हो पर पत्थर नहीं पिघलते
फूल नहीं मिलते,काँटों पर अगर नहीं चलते
धन दौलत कितनी भी यहाँ पर लुटा लो चाहें
विश्वास के बिना मगर कभी दोस्त नहीं बनते

46
हमारा ये दिल है तुम्हारा कसम से
हमें कोई तुमसा न प्यारा कसम से
करें कैसे लेकिन मुहब्बत का दावा
न टूटेगा हमसे सितारा कसम से

47
इश्क से हो गई जो मुलाकात है
मुस्कुराने में कुछ खास ही बात है
खुशबुओं से है महका हुआ तन बदन
हो गुलों की रही खूब बरसात है

48
न डूबते आँखों में यूँ उनकी न ऐसे अपने कदम बहकते
न उड़ते पर बिन हवा में ऐसे न पक्षियों से यूँ हम चहकते
किया मुहब्बत ने हाल ऐसा कि भूल सुध बुध ही हम गये हैं
छिपा ज़माने से इश्क लेते अगर गुलों से नहीं महकते

49
प्यार को दिल में दबाएंगे तो मुश्किल होगी
बात होठों पे भी लाएंगे तो मुश्किल होगी
है भँवर में यूँ फँसी आज ये अपनी नैया
डूबने से न बचाएंगे तो मुश्किल होगी

50
हो रहीं हैं दिल से दिल की बात होने दो
आँसूओ की हो रही बरसात होने दो
आज का दिन नाम कर दो अपने दिल के
भूल गम को खुशियों की सौगात होने दो

51
हो सके अपनी हमें शाम कोई देना तुम
इन मुलाकातों को अंजाम कोई देना तुम
चुन लिया हमने तुम्हें अपना ही जीवन साथी
प्यार को तुम भी नया नाम कोई देना तुम

27
जहाँ वफ़ा है वहीं रहती बेवफाई है
ये इश्क चीज़ भी कमबख्त क्या बनाई है
हमीं को हमसे जुदा करता इस तरह से ये
लगे है जान भी अपनी हुई पराई है

26
ये कैसी इश्क ने दिल में अगन लगाई है
जलन भी दिल को लगे ज्यूँ मिली दवाई है
न होश रहता है अपना नहीं खबर कोई
खुदा ने रीत इबादत की ये बनाई है

25
तेरे ही मुस्कुराने से नज़ारे मुस्कुराते हैं
तेरे यूँ रूठ जाने से नज़ारे रूठ जाते हैं
बहारें आती जाती हैं तुझी से मेरे जीवन में
मिले जब जब हमारे सुर नज़ारे गीत गाते हैं
15-12-2020
24
जब राधिका तुम्हारी मैं तुम मेरे श्याम हो
तो प्यार को हमारे इबादत ही नाम दो
अधरों की बाँसुरी बना लो मुझको साँवरे
बिछड़े न हम कभी यूँ मेरा हाथ थाम लो

23
झूम रहा है डाल डाल पर तितली सा मन
लहर रहा है झर झर झरते पत्तों सा तन
भूल गये है हम तो अपनी सुध-बुध सारी
कितना सुंदर है तेरी यादों का मधुवन
22
ज़िन्दगी लाई तू कम कयामत नहीं
फिर भी तुझसे है कोई शिकायत नहीं
काम अपनों के आना है फितरत मेरी
पर जताना उसे मेरी आदत नहीं

21
यूँ हमने हुस्न वाले तो बहुत मगरूर देखे हैं
महल वो खण्डरों में होते चकनाचूर देखे हैं
उजाला कर दे जो मौजूदगी से ही जरा अपनी
तुम्हारी सादगी में ही वो हमने नूर देखे हैं
20
दिल की बातें थोड़ी थोड़ी बोल रही हूँ
मन की गाँठे धीरे धीरे खोल रही हूँ
अहसासों का भरा ख़ज़ाना दिल में था
शब्द तुला पर रखकर उनको तोल रही हूँ
19
यूँ कहने को तो सारा ही ज़माना ये हमारा है
तुम्हारे बिन हुआ सूना मगर अब हर नज़ारा है
गुजर जाएगी यूँ ही ये बची भी ज़िन्दगी हँसते
हमारे पास यादों के ख़ज़ाने का सहारा है
18
मुझ जैसी मेरी परछाई
जोड़ी रब ने खूब बनाई
साथ रहे मेरे ये हरदम
मगर कभी भी काम न आई
17
प्रेम का अहसास देकर तुम कहाँ पर खो गये
खुशियों का आभास देकर तुम कहाँ पर खो गये
जी रहे हैं हम मगर दिल तो तुम्हारे पास है
यूँ हमें मधुमास देकर तुम कहाँ पर खो गये

16
बहुत भयानक हमने मंजर देखा है
आँखों में बस आँसू भरकर देखा है
मजदूरों की दशा बतायें क्या सबको
कोरोना को करते बेघर देखा है

15
जख्म तेरे दिये अब तलक हैं हरे
सोचता वक्त भी इनको कैसे भरे
खौफ है प्यार का हम पे अब इस कदर
नाम भी इसका सुन ले दिल ये डरे
14
हमारा दिल कभी आबाद होगा
परिंदों की तरह आज़ाद होगा
हमारा जिक्र तो होगा यहाँ पर
मगर वो सब हमारे बाद होगा
13
तुम्हें चाहते तो हैं अपना बनाना
मगर रोक लेता है हमको ज़माना
नहीं ज़िन्दगी सिर्फ होती हमारी
हमें रिश्तों को भी है होता निभाना
12
गीत मेरा जब उन्होंने सुन लिया होगा
आंसुओं का अपने खारा जल पिया होगा
प्रीत की दिल में हुई दीपावली होगी
यादों ने मेरी जलाया फिर दिया होगा

11
यशोदा नन्दन नन्दकिशोर
प्यारा नटखट माखनचोर
हर कोई जिसका दीवाना
बाँधे ऐसी प्रीत की डोर

10
वो जीते हम हारे हैं
चर्चे मगर हमारे है
देख इसे डूबे उनके
मनसूबे ही सारे हैं

9
ये अँधेरे जहाँ भी जायेंगे
दीप जाकर वहीं जलाएंगे
हौसलों का प्रकाश जब सँग है
कैसे फिर तम हमें डराएंगे

8
ज़िन्दगी खुशनुमा बनायेंगे
अपने दिल में उन्हें बसायेंगे
कौन जाने किधर से वो गुजरें
फूल हर राह में बिछायेंगे
28-11-2020

7
जीस्त तेरी किताब पढ़ती हूँ
रोज पन्ने नये पलटती हूँ
तू भी थकती नहीं है लिख लिख कर
मैं भी पढ़ते हुये न थकती हूँ

6
नज़र को घुमा कर जरा देखियेगा
हमें ही हमें हर जगह पाइयेगा
तुम्हें और भी याद आने लगेंगे
भुला कर हमें देख बस लीजिये गा
25-11-2020

5
मन को वृंदावन किया तन को कंचन कर दिया
श्याम तेरे ध्यान ने तो मुझको जोगन कर दिया
अब न पर्दा और डर है इस ज़माने का कोई
हमने तो पूरा ही जीवन तुझको अर्पण कर दिया
24-11-2020

4
आँखें पढ़ना भी उन्हें आता नहीं
और मैं जज्बात कह पाता नहीं
है अधूरी प्यार की ये दास्ताँ
दर्द इतना अब सहा जाता नहीं
3
जब तेरे अधरों सजी ये श्याम तेरी बाँसुरी
सौत तब मुझको लगी ये श्याम तेरी बाँसुरी
हो गई जोगन बिछड़कर तुझसे तेरी राधिका
अब तो मेरी जान ही ये श्याम तेरी बाँसुरी
2
भावों के दीपक जलायें प्यार बस उनमें भरें
नफरतों के तम यहाँ पर जिससे घिरने से डरें
अंधविश्वासों को छोड़ें बांटे खुशियाँ और गम
ज्ञान का दीपक जलायें मन को उजियाला करें

1
दीप हँसते हुये जल रहे ।
लग खुशी के रहे कहकहे ।
रात दीपावली की सजी ,
सब अँधेरे इसी में बहे
तम यहाँ अब को’ई क्यों सहे।

डॉ अर्चना गुप्ता

15-11-2020
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

Language: Hindi
1 Like · 171 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Dr Archana Gupta
View all
You may also like:
झूठ न इतना बोलिए
झूठ न इतना बोलिए
Paras Nath Jha
दो
दो
*प्रणय*
फागुन
फागुन
Punam Pande
अयोध्या धाम तुम्हारा तुमको पुकारे
अयोध्या धाम तुम्हारा तुमको पुकारे
Harminder Kaur
* प्रभु राम के *
* प्रभु राम के *
surenderpal vaidya
2789. *पूर्णिका*
2789. *पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
जुमर-ए-अहबाब के बीच तेरा किस्सा यूं छिड़ गया,
जुमर-ए-अहबाब के बीच तेरा किस्सा यूं छिड़ गया,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
*तन पर करिएगा नहीं, थोड़ा भी अभिमान( नौ दोहे )*
*तन पर करिएगा नहीं, थोड़ा भी अभिमान( नौ दोहे )*
Ravi Prakash
वह ख्वाब सा मेरी पलकों पे बैठा रहा
वह ख्वाब सा मेरी पलकों पे बैठा रहा
Kajal Singh
आँख मिचौली जिंदगी,
आँख मिचौली जिंदगी,
sushil sarna
गंगा- सेवा के दस दिन💐💐(दसवां अंतिम दिन)
गंगा- सेवा के दस दिन💐💐(दसवां अंतिम दिन)
Kaushal Kishor Bhatt
"रंग अनोखा पानी का"
Dr. Kishan tandon kranti
"तुम्हें कितना मैं चाहूँ , यह कैसे मैं बताऊँ ,
Neeraj kumar Soni
7) पूछ रहा है दिल
7) पूछ रहा है दिल
पूनम झा 'प्रथमा'
1222   1222   1222   1222
1222 1222 1222 1222
Johnny Ahmed 'क़ैस'
*** अरमान....!!! ***
*** अरमान....!!! ***
VEDANTA PATEL
*मेरी इच्छा*
*मेरी इच्छा*
Dushyant Kumar
जिंदगी गुज़र जाती हैं
जिंदगी गुज़र जाती हैं
Neeraj Agarwal
इश्क़ और इंकलाब
इश्क़ और इंकलाब
Shekhar Chandra Mitra
वीर पुत्र, तुम प्रियतम
वीर पुत्र, तुम प्रियतम
संजय कुमार संजू
ज़िंदगी से शिकायतें बंद कर दो
ज़िंदगी से शिकायतें बंद कर दो
Sonam Puneet Dubey
कद्र और कीमत देना मां बाप के संघर्ष हो,
कद्र और कीमत देना मां बाप के संघर्ष हो,
पूर्वार्थ
बंदूक के ट्रिगर पर नियंत्रण रखने से पहले अपने मस्तिष्क पर नि
बंदूक के ट्रिगर पर नियंत्रण रखने से पहले अपने मस्तिष्क पर नि
Rj Anand Prajapati
ये अमावस की रात तो गुजर जाएगी
ये अमावस की रात तो गुजर जाएगी
VINOD CHAUHAN
घमण्ड बता देता है पैसा कितना है
घमण्ड बता देता है पैसा कितना है
Ranjeet kumar patre
दिल का मौसम सादा है
दिल का मौसम सादा है
Shweta Soni
मेला दिलों ❤️ का
मेला दिलों ❤️ का
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
टीस
टीस
ऐ./सी.राकेश देवडे़ बिरसावादी
बिछड़कर मुझे
बिछड़कर मुझे
Dr fauzia Naseem shad
इंसान की बुद्धि पशु से भी बदत्तर है
इंसान की बुद्धि पशु से भी बदत्तर है
gurudeenverma198
Loading...