मिस्टर मेहता का उल्टा चश्मा
मुलायम धूप,
गर्म बर्फ,
नीली घास,
रात्रि इंद्रधनुष,
सफ़ेद क्रोध,
अग्नि ठंड,
क्षमातु बाघ,
क्रुद्ध ममता,
अडिग संत,
सभी विपरीत है,
सिर्फ इन शब्दों को छोड़कर
यानी मिस्टर मेहता के उल्टे क्यों चश्मे ?
मुलायम धूप,
गर्म बर्फ,
नीली घास,
रात्रि इंद्रधनुष,
सफ़ेद क्रोध,
अग्नि ठंड,
क्षमातु बाघ,
क्रुद्ध ममता,
अडिग संत,
सभी विपरीत है,
सिर्फ इन शब्दों को छोड़कर
यानी मिस्टर मेहता के उल्टे क्यों चश्मे ?